Makar Sankranti 2025: भूलकर भी मकर संक्रांति के दिन न करें ये गलतियां, होगा बड़ा नुकसान
Makar Sankranti 2025: आज हम आपको कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको मकर संक्रांति के दिन भूलकर भी नहीं करना चाहिए. अगर आप इन गलतियों को करते हैं तो देवी-देवता आपसे नाराज भी हो सकते हैं.
Makar Sankranti 2025: हमारे हिंदू धर्म में मकर संक्रांति पर्व का काफी ज्यादा महत्व है. इस दिन हम कई तरह की परम्पराओं का पालन करते हैं जैसे कि स्नान, दान, पुण्य या फिर तिल का सेवन करना. माना जाता है अगर आप इस दिन सूर्य देव की पूजा अर्चना करते हैं तो इससे आपको खास फायदा हो सकता है. इस साल मकर संक्रांति कल यानी कि 14 जनवरी जो मनाई जाने वाली है. माना जाता है अगर आप मकर संक्रांति के दिन कुछ नियमों का पालन करते हैं तो इससे देवी-देवता आपसे प्रसन्न होते हैं वहीं, कुछ ऐसी गलतियां भी हैं जिन्हें अगर आप करते हैं तो देवी-देवता क्रोधित भी हो जाते हैं. आज इस आर्टिकल में हम आपको इन्हीं गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको मकर संक्रांति के दिन भूलकर भी नहीं करना चाहिए. इन गलतियों को अगर आप करते हैं तो आपको काफी नुकसान हो सकता है.
मकर संक्रांति के दिन न खाएं ये चीजें
मकर संक्रांति के दिन आपको भूलकर भी मास-मछली, प्याज-लहसुन, शराब, सिगरेट, गुटका या फिर मसालेदार और तामसिक चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए. अगर आप ईश्वर का आशीर्वाद पाना चाहते हैं तो इस दिन आपको तिल या फिर खिचड़ी का ही सेवन करना चाहिए. इन चीजों का सेवन काफी शुभ माना जाता है.
ये भी पढ़ें: Makar Sankranti Rangoli Designs: सजाएं घर की चौखट इन खूबसूरत रंगोली डिजाइन्स से
ये भी पढ़ें: Makar Sankranti Wishes, Messages, Quotes : यहां से भेजिए मकर संक्रांति की शुभकामनाएं
बिना नहाये न करें भोजन
मकर संक्रांति के दिन आपको बिना स्नान किया या फिर बिना नहाये भोजन नहीं करना चाहिए. मान्यताओं के अनुसार मकर संक्रांति के दिन आपको सूर्यास्त होने के बाद भी भोजन नहीं करना चाहिए. ऐसा करना बिलकुल भी शुभ नहीं होता.
पौधों की कटाई-छंटाई
अगर आपके घर पर कुछ ऐसे पौधे हैं जो आपके किसी काम के नहीं है और आप इनकी कटाई-छंटाई करना चाहते हैं तो मकर संक्रांति के दिन ऐसा भूलकर भी न करें. ऐसा करना शुभ नहीं माना जाता है. केवल यहीं नहीं, मकर संक्रांति के दिन आपको फसलों की भी कटाई नहीं करनी चाहिए.
इन चीजों का न करें दान
मकर संक्रांति के दिन दान-पुण्य करना काफी शुभ माना जाता है. लेकिन, इस दिन आपको भूलकर भी काले कपड़े, पुराने सामान, कैंची, चाकू जैसी चीजों को किसी को भी दान में नहीं देना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Makar Sankranti 2025 Date: 14 या 15 जनवरी, इस साल कब है मकर संक्राति? जानें कुछ परम्पराएं
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.