World Grand Parents Day: दादाजी या दादी मां के दिल को छू जाये, ऐसा कुछ करें प्लान
वैसे तो जिंदगी में अपनों के लिए हर दिन खास होता है, फिर भी कुछेक मौकों पर आप उन्हें खास महसूस कराएं, तो यह पल हमेशा के लिए यादगार बन जाता है. माता-पिता के लिए तो आप मदर्स डे और फादर्स डे मनाते ही हैं, क्यों न इस बार ग्रैड पैरेंट्स डे मना कर उनकी जिंदगी को भी खुशियों से गुलजार करें...
World Grand Parents Day: वैसे तो जिंदगी में अपनों के लिए हर दिन खास होता है, फिर भी कुछेक मौकों पर आप उन्हें खास महसूस कराएं, तो यह पल हमेशा के लिए यादगार बन जाता है. माता-पिता के लिए तो आप मदर्स डे और फादर्स डे मनाते ही हैं, क्यों न इस बार ग्रैड पैरेंट्स डे (Grand Parents Day) मना कर उनकी जिंदगी को भी खुशियों से गुलजार करें!
उनकी पसंद का दें उपहार
ग्रैंड पैरेंट्स डे को खास बनाने के लिए उन्हें कोई ऐसा उपहार दें, जो उनकी पसंद का हो. अगर उन्हें गार्डेनिंग पसंद है, तो पौधे गिफ्ट करें. अगर उन्हें पूजा-पाठ करना पसंद हो, तो उन्हें धार्मिक किताबें, ऑडियो या वीडियो सीडी गिफ्ट करें. या फिर आप चाहें, तो खुद से उनके लिए प्यारा-सा ग्रीटिंग कार्ड या हैंड क्राफ्ट आइटम बना कर दे सकते हैं.
नयी तकनीक सिखाएं
आपके ग्रैंड पैरेंट्स आपसे दो पीढ़ी ऊपर हैं. आप जिन तकनीकों को अपनी ऊंगलियों पर नचाते हैं, हो सकता है वो उससे अंजान हों. ऐसे में आप उन्हें उन तकनीकों से दादाजी या दादी मां को फ्रेंडशिप कराएं. एक नयी चीज से जुड़ने की उत्सुकता हर उम्र में होती है. इससे उनका टाइम पास भी बेहतर होगा.
Also Read: World Grand Parents Day: अनुभवों का खजाना ही नहीं, मस्ती का बहाना भी हैं ग्रैंड पैरेंट्स
सरप्राइज डिनर पर ले जाएं
आजकल के समय में बच्चे अपने पेरेंट्स को उतना टाइम नहीं दे पाते, जिसकी उन्हें चाहत होती है. ऐसे में आज बेहद खास मौका है कि अपने ग्रैंड पेरेंट्स के लिए डिनर प्लान करें और पूरे परिवार के साथ उन्हें आउटिंग पर ले जाएं.
‘गुड विशेज’ वीडियो बनाएं
इस मौके को खास बनाने के लिए फैमिली मेंबर्स के साथ ‘गुड विशेज’ वीडियो बना कर उन्हें भेज सकते हैं या साथ में बैठ कर दिखा सकते हैं. इसमें खूबसूरत मैसेज के साथ उनके पुराने दिनों के कुछ फोटोग्राफ्स, वीडियो क्लिप भी शामिल हों, तो यह उनके दिल को छू जायेगा.