दशहरा के दिन जरूर करें ये उपाय, दूर होगी गरीबी, बरसेंगी सुख-समृद्धि के साथ खुशियां
Dussehra 2023 : दुर्गोत्सव के अंतिम दिन आज विजयादशमी का त्योहार मनाया जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन कुछ उपाय आजमाने के अचूक फायदे होते हैं. विजयादशमी के दिन अगर कुछ खास उपाय आजमा लिए जाएं, तो घर में सुख-समृद्धि आती है साथ ही साथ ही सफलता के कई मार्ग भी खुल जाते हैं.
कई लोग दशहरा के दिन पान खाते हैं . ऐसा इसलिए कि विजयादशमी के दिन पान खाना भी शुभ माना गया है. मान्यता है कि इस दिन पान खाने से दांपत्य जीवन में सौभाग्य के साथ सुख समृद्धि का आगमन होता है.
अगर आपके घर में बहुत क्लेश और अशांति हो रही है तो घर से नकारात्मकता और बुरी शक्तियों को दूर करने के लिए रावण दहन की राख को सरसों के तेल में मिलाकर घर की हर दिशा में छिड़कने का उपाय करें इससे घर में खुशियों के साथ शांति का वास होगा.
दशहरा के दिन एक नए घर या व्यावसायिक परिसर में प्रवेश करना या भूमि पूजन करना बहुत ही शुभ फलदायी है.
कोई भी नया व्यवसाय करने के लिए विजयादशमी का दिन काफी शुभ माना जाता हैं
दशहरे के दिन श्री यंत्र (यन्त्रों के राजा) और कुबेर (धन के भगवान) की पूजा करने से शुभ फल प्राप्त होते हैं. श्री यंत्र और कुबेर मूर्ति को परिसर के उत्तर और पूर्व क्षेत्रों के बीच रखा जाना चाहिए.
दशहरा के दिन किताबें, कंप्यूटर, वाहन, खाना पकाने के पैन और उन सभी उपकरणों की पूजा की जाती है जो हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. जिनसे हमारी रोजी रोटी और भविष्य का आधार जु़ड़ा है.
विजयादशमी के दिन शमी के पेड़ का पूजन करते हैं तो आपके घर से नकारत्मकता का नाश होता है. इस दिन पूजन में अगर आप शमी के पत्ते अर्पित करते हैं तो गरीबी दूर होती है और आर्थिक लाभ होता है. इतना ही नहीं, शमी के पेड़ की मिट्टी पूजा स्थान पर रखने से घर और आसपास से बुरी शक्तियों का असर खत्म हो जाता है.
Also Read: Happy Dussehra 2023: विजयादशमी आज, प्रचलित परंपराएं, कथाएं और जानें महत्व