15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Firecracker Burn Treatment: पटाखा से जलने पर तुरंत करें ये उपचार, मिलेगी राहत

Firecracker Burn Treatment: कई बार पटाखा के कारण हाथ-पैर जल जाते हैं. जो खुशियों पर ग्रहण लगा देता है. ऐसे में घबराएं नहीं हम आपकी इस समस्या के लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं जो आपके बहुत काम आ सकता है.

Firecracker Burn Treatment: दिवाली 24 अक्टूबर 2022 को मनाई जा रही है. दिवाली पर पूरा देश जगमगाता नजर आता है. इस दिन पूजा पाठ के अलावा खान-पान और खुशियां मनाने के लिए बच्चे बड़े सभी उत्सुक रहते हैं. दिवाली हो और पटाखा न जले तो मन भरता ही नहीं, वो अलग बात है कि पटाखा जलाने से पॉल्यूशन की समस्या होती है, लेकिन ग्रीन पटाखा जला सकते है. हलांकि कई बार पटाखा के कारण हाथ-पैर जल जाते हैं. जो खुशियों पर ग्रहण लगा देता है. ऐसे में घबराएं नहीं हम आपकी इस समस्या के लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं जो आपके बहुत काम आ सकता है.

पटाखा जलाते समय रखें ध्यान

दिवाली पर पूजा खत्म होते ही बच्चे पटाखा जलाना शुरू कर देते हैं. हर कोई स्पार्कलर से प्यार करता है, चाहे उसकी उम्र कुछ भी हो. आग की लपटों को नाचते हुए देखना और उनकी कर्कश आवाज सुनना भी लोगों को अच्छा लगता है. ऐसे में लापरवाही के कारण बच्चे अपना हाथ-पैर लेते है.

Undefined
Firecracker burn treatment: पटाखा से जलने पर तुरंत करें ये उपचार, मिलेगी राहत 4
आपको क्या करना चाहिये? प्राथमिक उपचार

कम से कम 20 मिनट के लिए ठंडे पानी को जले हुए हिस्से पर डालते रहे. इससे जलन में राहत मिलेगी. जले को ठंडा करने से दर्द, सूजन और निशान पड़ने का खतरा कम हो जाएगा. आप जितना जल्दी और देर तक जले हिस्से को ठंडा करेंगे, चोट का प्रभाव उतना ही कम होता है.

क्लिंग फिल्म या एक साफ प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल करें

जले हुए हिस्से को ढकने से वहां संक्रमण का खतरा कम होता है. साथ ही क्लिंग फिल्म या प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल करने से वहां चिपचिपा भी नहीं होता है और त्वचा की सतह से हवा को रोककर दर्द को कम करते हैं.

Undefined
Firecracker burn treatment: पटाखा से जलने पर तुरंत करें ये उपचार, मिलेगी राहत 5
यदि आवश्यक हो तो 999 पर कॉल करें

यदि आप 999 पर कॉल नहीं कर सकते हैं तो किसी और को करने के लिए कहें. जलने पर तुरंत उपचार करें. यदि आपको कोई संदेह है, तो चिकित्सकीय सलाह लें और हमेशा जले हुए बच्चे या बच्चों के लिए चिकित्सीय सलाह लें.

यदि दस्ताने के माध्यम से जलते हैं?

अगर किसी को दस्तानों (या अन्य कपड़ों) से जलते हैं, तो जले हुए दस्तानों को निकालने की कोशिश न करें. इससे और नुकसान हो सकता है.

Undefined
Firecracker burn treatment: पटाखा से जलने पर तुरंत करें ये उपचार, मिलेगी राहत 6
Also Read: Baby Skin Care: सर्दियों में बच्चों की त्वचा को पोषण देने के लिए जरूरी है ये टिप्स ये उपाय कर सकते हैं

आप जूस, बीयर या दूध जैसे किसी भी ठंडे तरल का उपयोग कर सकते हैं – इसका उद्देश्य जो भी ठंडा तरल उपलब्ध है उसका उपयोग करके क्षेत्र को जितनी जल्दी हो सके ठंडा करना है. जितनी जल्दी हो सके ठंडे बहते पानी पर स्विच करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें