Dog Buying Guide: पेट डॉग खरीदने की कर रहे हैं प्लानिंग? इन बातों का रखें खास ध्यान
Dog Buying Guide: अगर आप भी अपने परिवार में एक डॉग को शामिल करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है. आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बताने वाले हैं जिनका ध्यान आपको एक डॉग खरीदने से पहले रखना चाहिए.
Dog Buying Guide: क्या आपको पालतू जानवर पसंद है और आप अपने लिए एक पेट डॉग लेने के बारे में सोच रहे है? तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है. बता दें एक पेट डॉग रखना एक जिम्मेदारी का काम होता है और शुरूआती दिनों में आपके लिए उनका ध्यान रखना और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है. ऐसे में जरूरी है की आप पेट डॉग लेने से पहले कई बातों का खास ध्यान रखें. आज इस आर्टिकल में हम इन्हीं बातों के बारे में आपको बताने वाले हैं.
Budget Planning: एक पेट डॉग खरीदने से पहले आपको अपने लिए एक बजट बना लेना चाहिए क्योंकि, एक पेट डॉग की देख-रेख करने में काफी खर्च आते है इसलिए जरूरी है की आप इसके लिए पहले से तैयार रहे.
Deciding The Breed: यह जरूरी है की आप अलग-अलग ब्रीड (नस्ल) के बारे में जानकारी प्राप्त कर ले क्योंकि, हर एक ब्रीड की अपनी खासियत होती है जिनके बारे में आपको जानना चाहिए. इससे आपको अपने पेट डॉग के जरूरतों के बारे में जानने में मदद मिलेगी.
Personality Development : अगर आप भी बनना चाहते हैं एक बेहतरीन पब्लिक स्पीकर, तो अभी फॉलो करें ये आसान टिप्स: Dog Buying Guide: पेट डॉग खरीदने की कर रहे हैं प्लानिंग? इन बातों का रखें खास ध्यानPet Proof Home: आपका पेट आपके घर में सुरक्षित रहे इसके लिए जरूरी है की आप अपने घर को पेट-प्रूफ (Pet Proof) बना ले. हर एक प्रकार के टॉक्सिक चीज़ो से जिससे आपके पेट को हानि पहुंच सकती है उन्हें अपने कमरे से हटा ले.
Deciding The Place: अपने पेट डॉग के लिए अपने घर में एक स्थान उनके बैठने के लिए तैयार कर ले. पेट डॉग खरीदने से पहले आप ये तय कर लीजिए की आपके घर में उन्हें स्थान देने के लिए जगह है या नहीं.
Time Management: एक पेट डॉग को जब आप अपने पास रखते है तो आप इसके लिए अपने आप को तैयार कर ले क्योंकि, इन्हे पालना आसान नहीं है. इनका ख्याल रखने के लिए आपको काफी समय देना होगा.
Vastu Tips: घर के एंट्री गेट पर लगाएं ये चीजें, बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा व बरसेगा धन: Dog Buying Guide: पेट डॉग खरीदने की कर रहे हैं प्लानिंग? इन बातों का रखें खास ध्यानContact The Veterinary: पालतू जानवर भी कई बार बीमार हो सकते है या फिर उन्हें चोट भी लग सकती है. एक अच्छे वेटेनरी के संपर्क के होने में आपको अपने पेट डॉग के इलाज करने में आसानी होगी.
Training The Dog: अपने पेट डॉग को ट्रेन करना बहुत जरूरी होता है की वो किसी भी बुरी आदत को न अपनाये और दुर्घटनाओं से बचे रहे. इसलिए अपने पेट डॉग को जरूर ट्रेन करिये जिससे की आपका पेट अच्छी आदतें सीख पाए. इनपुट:अनु कंडुलना