Dogs for Summer: डॉगस हर किसी के पसंदीदा पेट होते हैं उनके साथ खेलते-खेलते वक्त कैसे बीत जाता हैं पता ही नहीं चलता हैं साथ ही वो हर किसी के बहुत जल्दी दोस्त बन जाते हैं. ऐसे बहुत से लोग हैं जो डॉगस को पालना चाहते पर वो कन्फ्यूज हो जाते हैं कि कौन से ब्रीड को पालना सही होगा खासतौर से ऐसे ब्रीड जो समर सीजन के लिए सही हो. आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे 5 ऐसे ब्रीडस जो समर सीजन के लिए सही हैं.
डालमेशियन (Dalmatian)
ये डॉगस बहुत ही प्यारे होते हैं, ये सफेद रंग में आते हैं इनपर काले रंग के धब्बे होते हैं, गर्मियों के मौसम में ये आसानी से रह लेते हैं.
राजपलायम (Rajapalayam)
इस नस्ल के डॉगस बहुत ही खास होते हैं क्योंकि ऐसा माना जाता है कि इनकी पैदाइश तमिलनाडु के एक नायक राजवंश के वक्त हुए थी. इस नस्ल के डॉगस बहुत ही विश्वासी होते हैं. इनका रंग सफेद होता हैं और गर्मी सहन करने की इनमें क्षमता होती हैं.
दक्शुंड (Dachshund)
दक्शुंड डॉगस की बॉडी लंबी होती हैं साथ ही इनकी हाइट भी छोटी रहती हैं, अगर नहीं सही तरीके से हाइड्रेटेड रखा जाए तो ये आराम गर्मियों के मौसम में रह सकते हैं.
लैब्राडोर (Labrador Retriever)
लैब्राडोर डॉगस बहुत ही फ़्रेंडली होते हैं साथ ही गर्मियों के मौसम में अच्छे से सर्वाइव कर लेते हैं. ये डॉगस एनर्जेटिक होते हैं.
भारतीय पारिया (Indian Pariah)
ये इंडियन ब्रीड के डॉग होते हैं जो किसी भी मौसम में खुद ढाल लेते हैं. इनका साइज मीडियम होता है और ये हल्के भूरे रंग में पाए जाते हैं.