25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dr. Ambedkar Death Anniversary 2023 : डॉ भीमराव अंबेडकर की पुष्यतिथि पर जानें उनके अनमोल विचार

Ambedkar Death Anniversary 2023: आज डॉ भीमराव अंबेडकर (Dr. Bhim Rao Ambedkar) की पुण्यतिथि है. भीमराव अंबेडकर जी का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के एक छोटे से गांव महू में हुआ था. आइए जानें बाबा साहेब के अनमोल विचार जो जिंदगी के मुश्किल पथ पर आपको प्रेरणा देंगे

Undefined
Dr. Ambedkar death anniversary 2023 : डॉ भीमराव अंबेडकर की पुष्यतिथि पर जानें उनके अनमोल विचार 10

डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की पुण्यतिथि हर वर्ष 6 दिसंबर को मनाई जाती है. इसे महापरिनिर्वाण दिवस के तौर पर मनाया जाता है. बाबासाहेब आंबेडकर का निधन 6 दिसंबर 1956 को उनके दिल्ली स्थित आवास पर हुआ था.

Undefined
Dr. Ambedkar death anniversary 2023 : डॉ भीमराव अंबेडकर की पुष्यतिथि पर जानें उनके अनमोल विचार 11

संविधान निर्माण मेंबाबा साहेब भीम राव आंबेडकर ने अहम योगदान निभाया. बाबा भीमराव आंबेडकर को अपने शुरूआती जीवन में काफी भेदभाव का सामना करना पड़ा. उन्होंने तभी ठान लिया था कि वो समाज को इस कुरीति से मुक्ति दिलाने के लिए तत्पर रहेंगे.

Undefined
Dr. Ambedkar death anniversary 2023 : डॉ भीमराव अंबेडकर की पुष्यतिथि पर जानें उनके अनमोल विचार 12

‘हमें जो स्वतंत्रता मिली हैं उसके लिए क्या कर रहे हैं? यह स्वतंत्रता हमें अपनी सामाजिक व्यवस्था को सुधारने के लिए मिली हैं. जो असमानता, भेदभाव और अन्य चीजों से भरी हुई है, जो हमारे मौलिक अधिकारों के साथ संघर्ष करती है’

Undefined
Dr. Ambedkar death anniversary 2023 : डॉ भीमराव अंबेडकर की पुष्यतिथि पर जानें उनके अनमोल विचार 13

आदि से अंत तक हम सिर्फ एक भारतीय है.-बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर

Undefined
Dr. Ambedkar death anniversary 2023 : डॉ भीमराव अंबेडकर की पुष्यतिथि पर जानें उनके अनमोल विचार 14
  • “स्‍वतंत्रता का अर्थ साहस है, और साहस एक पार्टी में व्‍यक्तियों के संयोजन से पैदा होता है.’

  • महान प्रयासों को छोड़कर इस दुनिया में कुछ भी बहुमूल्‍य नहीं है.

Undefined
Dr. Ambedkar death anniversary 2023 : डॉ भीमराव अंबेडकर की पुष्यतिथि पर जानें उनके अनमोल विचार 15
  • शिक्षा महिलाओं के लिए भी उतनी ही जरूरी है जितनी पुरषों के लिए.-

  • कुछ लोग सोचते हैं कि धर्म समाज के लिए आवश्यक नहीं है. मैं यह दृष्टिकोण नहीं रखता. मैं धर्म की नींव को समाज के जीवन और प्रथाओं के लिए आवश्यक मानता हूं.

Undefined
Dr. Ambedkar death anniversary 2023 : डॉ भीमराव अंबेडकर की पुष्यतिथि पर जानें उनके अनमोल विचार 16

पुरुष नश्वर हैं. तो विचार हैं. एक विचार को प्रसार की आवश्यकता होती है जितना एक पौधे को पानी की आवश्यकता होती है. नहीं तो दोनों मुरझाएंगे और मरेंगे.

Undefined
Dr. Ambedkar death anniversary 2023 : डॉ भीमराव अंबेडकर की पुष्यतिथि पर जानें उनके अनमोल विचार 17

राजनीतिक अत्याचार, सामाजिक अत्याचार की तुलना में कुछ भी नहीं है. समाज को बदनाम करने वाले सुधारक सरकार को नकारने वाले राजनेता की तुलना में अधिक अच्छे व्यक्ति हैं.

Undefined
Dr. Ambedkar death anniversary 2023 : डॉ भीमराव अंबेडकर की पुष्यतिथि पर जानें उनके अनमोल विचार 18

एक सफल क्रांति के लिए यह आवश्यक नहीं है कि असंतोष हो. जो आवश्यक है वह हैं न्याय, आवश्यकता, राजनीतिक और सामाजिक अधिकारों के महत्व पर गहन और गहन विश्वास.

Also Read: Pakistan Most Expensive House: पाकिस्तान का सबसे महंगा घर, यहां देखें Inside Photos

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें