Loading election data...

आपके सपने में छुपा है आपका भविष्य, यहां देखें सपनों का मतलब और उनका फल

Sapno Ka Matlab or Arth or Swapan phal, dream meaning in hindi: सपने 2 तरह के होते है एक वो जो हम सोने के बाद गहरी नींद में देखते है, दूसरा वो जो हम अपने सुनहरे भविष्य के लिए सोचते है. सोचते वक्त सपना देखना एक बहुत ही सामान्य प्रक्रिया है, हर व्यक्ति रात में या दिन में सोते समय सपना देखता. कई व्यक्ति ऐसे भी होते है, जो ये कहते है कि हम सपने नहीं देखते. सपने में कई बार हम ऐसी घटना देखते है जो हमारे साथ पहले घट चुकी किसी घटना से जुड़ी हुई होती है, या फिर वो देखते है जो आने वाले भविष्य में होने वाला है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2021 6:40 PM

सपने 2 तरह के होते है एक वो जो हम सोने के बाद गहरी नींद में देखते है, दूसरा वो जो हम अपने सुनहरे भविष्य के लिए सोचते है. सोचते वक्त सपना देखना एक बहुत ही सामान्य प्रक्रिया है, हर व्यक्ति रात में या दिन में सोते समय सपना देखता. कई व्यक्ति ऐसे भी होते है, जो ये कहते है कि हम सपने नहीं देखते. सपने में कई बार हम ऐसी घटना देखते है जो हमारे साथ पहले घट चुकी किसी घटना से जुड़ी हुई होती है, या फिर वो देखते है जो आने वाले भविष्य में होने वाला है. कई बार हम अपने जीवन में जैसी सोच रखते है, जैसे माहोल में रहते है वैसा ही रात को सपना देखते है. सपने हमेशा अधूरे नहीं रहते है, वे कई बार पूरे भी होते है, कभी सपने तुरंत पुरे होते है, तो कभी थोड़े समय बाद अपना असर देते है. ज्योतिष शास्त्र की माने तो हर सपने का कोई न कोई मतलब और उनका अर्थ होता है. आज यहाँ हम आपको कुछ विशेष सपनों के अर्थ बताने जा रहे है, अगर आप किसी वस्तु या किसी घटना से जुड़ा सपना देखते हैं तो वो आपके भविष्य पर क्या असर डालता है

सपने में जानवर देखने से मिलते हैं ये संकेत

  • कुत्ता : सपने में कुत्ता अलग अलग अवस्था में दिखाई देता है. अगर रोता हुआ कुत्ता दिखाई दे मतलब बुरा समाचार आने वाला है. एक कुत्ता दिखाई दे मतलब किसी पुराने दोस्त से मिल सकते है.

  • बिल्ली : सपने में बिल्ली का दिखना मतलब किसी से आपकी लड़ाई हो सकती है.

  • शेर : सपने में शेर का दिखाई देना मतलब आपके रुके हुए कार्य पुरे होने वाले है, मुकदमे में जीत मिलेगी.

  • बछड़ा : इसका दिखना शुभ संकेत है, इसका मतलब है आप आत्मनिर्भर है एवं आपको धन की प्राप्ति होने वाली है.

  • गाय : अलग तरह की गाय दिखने के पीछे अलग अलग रहस्य छुपे हुए है. अगर सपने में सफ़ेद गाय दिखे तो आपको शक्कर व् चांदी के व्यापार में लाभ मिलेगा. चितकबरी गाय दिखने पर ब्याज के व्यापार में लाभ होगा. अगर सपने में आप गाय का दूध निकलते हुए देखते है तो, इसका मतलब है कि संपत्ति व् व्यापार में लाभ होगा.

  • काला : नाग सपने में काला नाग दिखना शुभ है, इसका मतलब है आप आर्थिक रूप से मजबूत होंगें साथ ही आपका मान सम्मान बढ़ेगा.

  • नाग : बहुत से लोगों को अपने सपने में सांप नजर आते है, वे इसे देखकर डर जाते है, व् कुछ बुरा महसूस करने लगते है. लेकिन ऐसा नहीं है, सांप या नाग देखना शुभ है, इसका मतलब है आपके जीवन में सभी तरह की सुख समर्धि आने वाली है.

  • मछली : मछली को लक्ष्मी का सूचक कहते है, इसके दिखने का मतलब है कि आपको धन की प्राप्ति होने वाली है.

  • मधुमक्खी : यदि सपने में मधुमक्खी से भरा हुआ छाता देख है तो यह शुभफल देगा.ऐसा देखने के बाद आपके परिवार में एकजुटता बनी रहेगी. वहीं यदि मधुमक्खी फूल पर बैठी दिखाई दें तो इसका मतलब है आपके व्यापार में आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है.

सपने में किसी उत्सव का दिखने से हो सकते हैं ये परिणाम

  • शादी का दिखना : ऐसा कुछ देखने का मतलब है कि आपके जीवन में कोई बड़ा संकट आने वाला है.

  • उत्सव : सपने में अगर आप अपने आप को किसी पार्टी, शादी या महोत्व में देखते है, इसका मतलब है आप जल्द ही किसी की शोक सभा में जाने वाले है.

  • पार्टी : इसका मतलब है आप किसी बात के लिए बहुत खुश है. या आप किसी पुरानी पार्टी को बहुत याद कर रहे है.

  • डोली : सपने में डोली का दिखना अच्छा नहीं माना जाता है, इसके दिखने का मतलब है आप किसी तरह की परेशानी में पड़ने वाले है.

  • बारात : बारात भी शादी से जुड़ी हुई होती है, जिस तरह शादी का दिखना अशुभ होता है उसी तरह सपने में बारात का दिखना भी अच्छा नहीं माना जाता है.

  • दीपावली : सपने में दीपावली का आनंद लेना मतलब आपके जीवन में खुशियाँ आने वाली है, आपका जीवन हर्षोल्लास से भरा हुआ रहेगा.

  • सगाई : सगाई का सपने में दिखना अशुभ होता है, इसके दिखने का मतलब है आपके विवाह में देरी हो सकती है, साथ ही अचानक कोई दुःख आ सकता है.

  • विदाई : विदाई का दिखना शुभ माना जाता है, इसका मतलब है आपको आर्थिक रूप से लाभ होगा.

  • कन्यादान : सपने में कन्यादान का देखना अच्छा नहीं होता है, ये संकेत है कि आपके जीवन में कोई दुर्घटना या संकट आ सकता है.

शारीरिक अंग का सपने में दिखने से मिलेगा ये फल

  • दांत गिरते : सपने में दांत का गिरना ज्योतिष के अनुसार अशुभ होता है, सनातन धर्म में मान्यता है कि ये सपना देखने पर आपको किसी जमीनी विवाद का सामना करना पड़ेगा. इसका अर्थ होता है कि आपके घर में भाई बहन के साथ प्रापॅटी काे लेकर कोई परेशानी खड़ी हो सकती है.

  • हड्डी : इससे आपका रुका ऊधार धन आपको जल्द मिलने के संकेत है.

  • नाख़ून काटना : ये अच्छा संकेत होता है, इसका मतलब है कि आपको शारीरिक रोगों से मुक्ति मिलने वाली है.

सपने में किसी तरह की मृत्यु को देखने से मिलेगा ये फल

  • मर चुके इन्सान का दिखना : किसी मर चुके इन्सान का दिखना यदि आपका कोई परिचित या रिश्तेदार जो मृत्यु को प्राप्त हो चुका है, उससे आप अपने सपने में बात करते है, इसका मतलब है कि आपके दिल की कोई मनोकामना पूरी होने वाली है.

  • म्रत्यु : अपनी या किसी और की म्रत्यु को देखने का मतलब है कि आपके जीवन की पारिवारिक परेशानी जो कि धन से संबंधित है वह दूर होगी. एवं एक नए जीवन की शुरुआत होने वाली है. किसी मुर्दे का दिखना मतलब आपकी मनचाही मुराद पूरी होने वाली है.

  • अर्थी : रोगियों को अगर ये दिखाई दे तो अच्छा माना जाता है, ऐसा दिखाई देना रोगी व्यक्ति के जल्द ठीक होने की प्रबल संभावना है.

  • आत्महत्या : ये इस बात का प्रतीक है कि जो आपके दैनिक कार्यों से जुड़े असहनीय व जरुरी बात नहीं है उसे अपने दिमाग से बाहर निकाल दो.

Posted By: Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version