22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुबह एक ग्लास पी लें इस चीज का पानी, शरीर को होंगे गजब के फायदे

Fenugreek Water Benefits: अगर आप रोज सुबह खाली पेट कुछ दिन मेथी के दाने का पानी पीते हैं तो इससे आपके सेहत में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. चलिए इनके बारे में जानते हैं.

Benefits of Fenugreek Water: मेथी का दाना, यह एक ऐसी चीज है जो अपने औषधीय गुणों के लिए जाना जाता है. भारत और चीन जैसे देशों में हजारों सालों से इसका इस्तेमाल किया जाता रहा है. मेथी के दाने से जुड़ी कुछ स्टडीज सामने आयीं हैं जिसमे यह पाया गया है कि अगर आप सिर्फ 11 ग्राम मेथी के दाने का सेवन करते हैं तो इसमें आपको 3 ग्राम प्रोटीन, 3 ग्राम फाइबर के साथ कार्बोहाइड्रेट्स भी मिल जाते हैं. केवल यहीं नहीं, इसमें मैग्नीज और मैग्नीशियम भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है. कहा जाता है अगर आप रोज सुबह उठकर खाली पेट मेथी के पानी का सेवन करते हैं तो इससे आपको सेहत को कई तरह के फायदे होते हैं. इस ड्रिंक को तैयार करने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है. सिर्फ एक चम्मच मेथी के दाने को रातभर पानी में भिगोकर रख दें फिर सुबह इस पानी को छानकर पी लें. इस ड्रिंक को तैयार करना इतना ज्यादा आसान है. आज हम आपको इस ड्रिंक के फायदों के बारे में बताने वाले हैं. तो चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं.

डाइजेशन में मदद

अगर आप रोज सुबह खाली पेट मेथी के दाने के पानी का सेवन करेंगे तो कुछ ही दिनों में आपको डाइजेशन से जुड़ी सभी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है. इसमें आपको भरपूर मात्रा में फाइबर मिल जाता है जो आपके बोओल मूवमेंट को बेहतर बनाता है. इसका सेवन करने से आपको कब्ज की समस्या से भी राहत मिल सकती है.

Also Read: Health Tips: बरसात में कौन सी सब्जी नहीं खानी चाहिए?

Also Read: Health Tips: रोजाना ब्रश करते समय मसूड़ों से आता है खून, तो ऐसे करें कंट्रोल

Also Read: Men’s Health and Fitness : पुरुषों की सेहत के लिए जरूरी पांच सुपर फूड्स.

वजन कम करने में मददगार

अगर आप सुबह के समय खाली पेट मेथी का पानी पी लेते हैं तो ऐसे में आपको पूरे दिन काफी कम भूख लगती है. मेथी का पानी आपके मेटाबोलिज्म को बूस्ट करता है जिसकी वजह से कैलरी और भी ज्यादा तेजी से बर्न होने लगती है. अगर आप वजन कम करना चाहते हैं तो ऐसे में मेथी का पानी आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है.

पुरुषों के लिए फायदेमंद

अगर आप एक पुरुष हैं और इसका सेवन करते हैं तो यह आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद हो सकता है. यह आपके शरीर में टेस्टोस्टेरॉन लेवल्स को बूस्ट कर सकता है.

शुगर मरीजों के लिए फायदेमंद

कई रिपोर्ट्स में इस बात का पता चला है कि अगर डायबीटीज के मरीज दिन में दो बार 5 ग्राम मेथी के दाने का पानी पीते हैं तो इससे उनका ब्लड शुगर लेवल दो महीनों के अंदर कंट्रोल हो सकता है.

Also Read: Health Tips: चाय के साथ भूलकर भी न खाएं ये चीजें, जानें क्या है कारण

Disclaimer: इस खबर में बताए गए टिप्स, तरीकों की प्रभात खबर पुष्टि नहीं करता है. इसे केवल एक सुझाव की तरह आप ले सकते हैं. कोई भी उपचार लेने से पहले डॉक्टर्स से एक बार जरूर पूछे, तभी अमल करें.

LifeStyle Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें