16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rajendra Prasad Quotes In Hindi: राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर यहां से देखें उनके जीवन के प्रेरणादायक कोट्स

Rajendra Prasad Quotes, Anmol Vichaar In Hindi, Dr.Rajendra Prasad Jayanti: आज 3 दिसंबर को भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती है. राजेंद्र प्रसाद की कही बाते आज भी देश भर के लोगों को प्रेरणा देती हैं. आइए पढ़ते हैं डॉ. राजेंद्र प्रसाद के अनमोल विचार

Rajendra Prasad Quotes In Hindi: मंजिल को पाने की दिशा में आगे

”मंजिल को पाने की दिशा में आगे बढ़ते हुए याद रहे कि मंजिल की ओर बढ़ता रास्ता भी उतना ही नेक हो.”

डॉ. राजेंद्र प्रसाद

Rajendra Prasad Quotes In Hindi: किसी की गलत मंशाएं

”किसी की गलत मंशाएं आपको किनारे नहीं लगा सकतीं.”

डॉ. राजेंद्र प्रसाद

Rajendra Prasad Quotes In Hindi: जो बात सिद्धांत में गलत है

”जो बात सिद्धांत में गलत है, वह बात व्यवहार में भी सही नहीं है.”

डॉ. राजेंद्र प्रसाद

Rajendra Prasad Quotes In Hindi:  हर किसी को अपनी उम्र के

”हर किसी को अपनी उम्र के साथ सीखने के लिए खेलना चाहिए.”

डॉ. राजेंद्र प्रसाद

Rajendra Prasad Quotes In Hindi: जो मैं करता हूं, उन सभी भूमि

”जो मैं करता हूं, उन सभी भूमिकाओं के बारे में सावधान रहता हूं.”

डॉ. राजेंद्र प्रसाद

Rajendra Prasad Quotes In Hindi:खुद पर उम्र को क

”खुद पर उम्र को कभी हावी नहीं होने देना चाहिए.”

डॉ. राजेंद्र प्रसाद

Rajendra Prasad Quotes In Hindi: मैं एक ऐसे पड़ाव पर हूं

”मैं एक ऐसे पड़ाव पर हूं, जहां खुद की उम्र को बेहद अच्छी तरह समझता हूं.”

डॉ. राजेंद्र प्रसाद

Rajendra Prasad Quotes In Hindi: पेड़ों के आसपास चलने

”पेड़ों के आसपास चलने वाला अभिनेता कभी आगे नहीं बढ़ सकता.”

डॉ. राजेंद्र प्रसाद

Rajendra Prasad Quotes In Hindi: मैं जानता हूं, 10 साल प 

मैं जानता हूं, 10 साल पहले किए गए काम दोबारा उसी शिद्दत नहीं कर पाउंगा.

डॉ. राजेंद्र प्रसाद

Rajendra Prasad Quotes In Hindi: आजकल का सिनेमा तड़क-भड़क 

आजकल का सिनेमा तड़क-भड़क और भावनाओं पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करता है.

डॉ. राजेंद्र प्रसाद

Rajendra Prasad Quotes In Hindi: मंजिल को पाने की

मंजिल को पाने की दिशा में आगे बढ़ते हुए याद रहे कि मंजिल की ओर बढ़ता रास्ता भी उतना ही नेक हो.

डॉ. राजेंद्र प्रसाद

Rajendra Prasad Quotes In Hindi: जो मैं करता हूं

जो मैं करता हूं, उन सभी भूमिकाओं के बारे में सावधान रहता हूं.

डॉ. राजेंद्र प्रसाद

Rajendra Prasad Quotes In Hindi: खुद पर उम्र को कभी

खुद पर उम्र को कभी हावी नहीं होने देना चाहिए.

डॉ. राजेंद्र प्रसाद

Rajendra Prasad Quotes In Hindi: मैं एक ऐसे पड़ाव पर हूं, ज

मैं एक ऐसे पड़ाव पर हूं, जहां खुद की उम्र को बेहद अच्छी तरह समझता हूं.

डॉ. राजेंद्र प्रसाद

Rajendra Prasad Quotes In Hindi: पेड़ों के आसपास चलने वाला

पेड़ों के आसपास चलने वाला अभिनेता कभी आगे नहीं बढ़ सकता.

डॉ. राजेंद्र प्रसाद

Rajendra Prasad Quotes In Hindi: किसी की गलत मंशाएं

किसी की गलत मंशाएं आपको किनारे नहीं लगा सकतीं.

डॉ. राजेंद्र प्रसाद

Rajendra Prasad Quotes In Hindi: पेड़ो के आसपास चलने वाला

पेड़ो के आसपास चलने वाला अभिनेता कभी आगे नही बढ़ सकता

डॉ. राजेंद्र प्रसाद

Rajendra Prasad Quotes In Hindi: कोई भी किसी को एक

कोई भी किसी को एक तरह धक्का नहीं दे सकता

डॉ. राजेंद्र प्रसाद

Rajendra Prasad Quotes In Hindi: कोई भी किसी को एक

कोई भी किसी को एक तरह धक्का नहीं दे सकता

डॉ. राजेंद्र प्रसाद

Rajendra Prasad Quotes In Hindi: हर किसी को अपनी उम्र

हर किसी को अपनी उम्र के साथ सीखने के लिए खेलना चाहिए

डॉ. राजेंद्र प्रसाद

Rajendra Prasad Quotes In Hindi: गाय की सुरक्षा करना

गाय की सुरक्षा करना , भारत का शाश्वत धर्म है

डॉ. राजेंद्र प्रसाद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें