दूधसागर झरने के बीच से निकलती है ट्रेन, दिखता है अद्भुत नजारा, सुंदरता देख आपका भी मन करेगा जाने का
Dudhsagar Falls: यदि आप छुट्टियों में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, दूधसागर झरना आपके लिए एकदम परफेक्ट पिकनिक स्पॉट है. ये झरना बेहद खूबसूरत है, जिसके प्राकृतिक सौंदर्य को देखकर आप उसमें खो जाएंगे.
भारत में पर्यटकों के घूमने के लिए बहुत सी खूबसूरत जगहें हैं. कुछ पर्यटक को पहाड़ पसंद होते हैं, तो कुछ को नदी, झील पसंद आती है. ऐसे में आज हम आपको गोवा में 1017 फीट की ऊंचाई पर स्थित दूधसागर झरना के बारे में बताएंगे. इस झरने को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं.
अब आप सब के मन ये ख्याल होगा कि इसका नाम दूधसागर क्यों रखा गया है, ऐसा इसलिए क्योंकि इस झरने से बहता पानी दूध की तरह सफेद दिखता है. इसे ‘मिल्क ऑफ सी’ भी कहा जाता है.
झरने के ठीक सामने रेलवे ट्रेक बना हुआ है, जिसपर से हर घंटे कई ट्रेनें गुजरती है. जो भी यात्री ट्रेन में सफर करता है, वह इस अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ उठाता है.
दूधसागर भारत का एकमात्र झरना है, जो दो राज्यों गोवा-कर्नाटक बॉर्डर में स्थित है. मानसून के दौरान यहां पर्यटकों का हुजूम उमड़ता है. यह क्षेत्र जंगलों से घिरा हुआ है. स्थानीय लोग इसे ताम्बडी सुरला के नाम से भी जानते हैं.
दूधसागर फॉल के नीचे पर्यटक ट्रेक करते हैं. कई लोग झरने के पानी में नहाते हैं और रील्स बनाते है. अगर आप भी ये फॉल घूमने का मन बना चुके हैं, तो कर्नाटक का कैसल रॉक रेलवे स्टेशन सबसे नजदीक है.