Durga Puja 2024: पूजा की छुट्टियों को बनाएं खास, परिवार के साथ मां दुर्गा के इन प्रसिद्ध मंदिरों की करें दर्शन
Durga Puja 2024: अगर आप अपने परिवार के साथ इस नवरात्रि मां दुर्गा के किसी मंदिर जाने की सोच रहे हैं तो ऐसे में हम आपके लिए सबसे प्रसिद्द मंदिरों की एक लिस्ट लेकर आये हैं. चलिए इस लिस्ट पर डालते हैं एक नजर.
Famous Maa Durga Temples in India: अक्टूबर महीने की शुरुआत के साथ ही पूरे देश में दुर्गा पूजा को लेकर उत्साह का माहौल देखने को मिलेगा. पूरे देश में मां दुर्गा के पंडाल बनने शुरू हो गए हैं और पूजा की तैयारियां भी जोरों पर है. दुर्गा पूजा की एक खास बात यह भी है कि इस समय सभी की छुट्टियां हो जाती हैं और सारा परिवार एक साथ छुट्टियां मनाने जा सकता है. आज के इस आर्टिक्ल में हम आपको छुट्टियों के इस त्यौहार को और भी खास बनाने के लिए मां दुर्गा के प्रसिद्द मंदिरों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं. बता दें इन मंदिरों में मां दुर्गा की पूजा काफी भक्ति भाव से की जाती है और अगर आप पूजा के दौरान इनमें से किसी भी मंदिर जाते हैं तो आपको बिलकुल ही अलग सा एहसास मिलने वाला है. तो चलिए भारत में मौजूद मां दुर्गा के प्रसिद्द मंदिरों के बारे में विस्तार से जानते हैं.
दक्षिणेश्वर काली मंदिर
यह एक काफी प्रतिष्ठित मंदिर है जो हुगली नदी के किनारे पर स्थित है. यह मंदिर मां दुर्गा के रौद्र रूप मां काली को समर्पित है. यह अपनी जटिल वास्तुकला और रामकृष्ण परमहंस के आध्यात्मिक अनुभवों के लिए प्रसिद्ध है.
Also Read: Navratri 2024: घटस्थापना के लिए प्रसाद बनाने की आसान विधि, पहले दिन लगाएं माता का पसंदीदा भोग
वैष्णो देवी मंदिर
दुनिया में शायद ही कोई ऐसा हो जो कि मां वैष्णो देवी मंदिर के बारे में न जनता हो. त्रिकुट पर्वतों के ऊपर स्थित यह पवित्र मंदिर देवी वैष्णो देवी, जो कि दुर्गा का अवतार है उन्हें समर्पित है.
कामाख्या मंदिर
मां कामाख्या का यह मंदिर असम में स्थित है. नीलाचल पहाड़ियों में बसा यह मंदिर देवी कामाख्या को समर्पित है, जो मां दुर्गा का एक तांत्रिक रूप है. यह अपने अनूठे वार्षिक उत्सव अंबुबाची मेले के लिए प्रसिद्ध है.
Also Read: Navratri Vrat Sugar Free Fries Recipe:नवरात्रि पर ट्राइ करें ये शुगर-फ्री फ्राइ रेसपी
मनसा देवी मंदिर
मनसा देवी मंदिर हरिद्वार में स्थित है. यह मंदिर आपको गंगा नदी के किनारे पर बसा हुआ दिख जाएगा. यह मंदिर खासतौर पर मां मनसा को समर्पित किया गया है. यह एक काफी पवित्र तीर्थ स्थल है खासकर के कुंभ मेला के दौरान.
चामुंडा देवी मंदिर
चामुंडा देवी मंदिर कांगड़ा में मौजूद है. धौलाधार पहाड़ों के ऊपर स्थित यह मंदिर मां दुर्गा के उग्र रूप चामुंडा देवी को समर्पित है. यह एक पवित्र धार्मिक स्थल है खासकर के नवरात्री के दौरान लोग यहां जाना काफी ज्यादा पसंद करते हैं.
मां ज्वाला जी मंदिर
मां ज्वाला जी मंदिर हमाचल प्रदेश में मौजूद है. ज्वालाजी मंदिर भारत के सबसे लोकप्रिय दुर्गा मंदिरों में से एक है. कांगड़ा घाटी से 30 किलोमीटर दक्षिण में स्थित, यह देवी ज्वालामुखी को समर्पित है जो देवी मां का दूसरा रूप हैं. मंदिरों में प्राकृतिक आग की लपटें हैं जिन्हें 9 देवी के स्वरूप के रूप में पूजा जाता है.
Also Read: Navratri Vrat Recipe: साबूदाना की खिचड़ी से हो रही है एसिडिटी? पीएं यह खीरा मट्ठा और पाएं तुरंत राहत