Dusky Skin lipstick Shades : सांवली लड़कियों के पास जरूर होने चाहिए ये लिपस्टिक शेड्स, यहां जानें
Dusky Skin lipstick Shades : अगर आपकी त्वचा सांवली है और आपको सही लिपस्टिक शेड्स नहीं मिल पा रहे हैं तो यहां कुछ शेड्स दिए गए हैं जो सांवली स्किन पर बेहद खूबसूरत दिखेंगे और आपको परफेक्ट लुक देंगे.
Dusky Skin lipstick Shades : लड़कियों को मेकअप करना बहुत पसंद होता है और लिपस्टिक तो हर मेकअप की जान मानी जाती है. लेकिन कभी-कभी लिपस्टिक लगाते ही चेहरा कुछ अजीब सा दिखने लगता है और इसका कारण होता है गलत लिपस्टिक शेड का चुनाव. त्वचा के रंग के अनुसार सही लिपस्टिक शेड चुनना बहुत जरूरी है क्योंकि इससे आपका लुक और भी खूबसूरत और आकर्षक बनता है.अगर आपकी त्वचा सांवली है और आपको सही लिपस्टिक शेड्स नहीं मिल पा रहे हैं तो यहां कुछ शेड्स दिए गए हैं जो सांवली स्किन पर बेहद खूबसूरत दिखेंगे और आपको परफेक्ट लुक देंगे.
- ब्राउन कलर : सांवली लड़कियों के पास ब्राउन लिपस्टिक का होना बहुत जरूरी है. यह रंग आपके चेहरे को बहुत ही सुंदर और निखारने वाला लगता है. चॉकलेट ब्राउन, वार्म ब्राउन और कॉपर जैसे शेड्स इस रंग के बेहतरीन उदाहरण हैं. ये शेड्स आपके लुक को क्लासी और स्टाइलिश बना सकते हैं.
- टेराकोटा कलर : टेराकोटा एक ऐसा रंग है जो रेड, ऑरेंज और ब्राउन के मिश्रण से बना होता है. यह शेड सांवली त्वचा पर बहुत अच्छे से निखरता है.चाहे कैजुअल आउटिंग हो या ऑफिस डेस्क यह रंग हर मौके पर परफेक्ट रहेगा.
- प्लम कलर : प्लम रंग एक गहरे और बोल्ड लुक का प्रतीक है. यह शेड सांवली स्किन को और भी खूबसूरत और गहरा बना देता है. ऑफिस मीटिंग्स हो या शादी का अवसर, प्लम लिपस्टिक हर तरह की इवेंट्स के लिए बेहतरीन है.
- बरगंडी : यदि आपकी स्किन टोन सांवली है तो बरगंडी रंग की लिपस्टिक आपको जरूर ट्राई करनी चाहिए. यह शेड आपके चेहरे को और भी निखार देता है और आपके लुक को आकर्षक बनाता है. दिन हो या रात यह लिपस्टिक आपके चेहरे को गुलाबी चमक देती है.
- ब्रिक रेड लिपस्टिक : सांवली लड़कियों को ब्रिक रेड लिपस्टिक जरूर ट्राई करने चाहिए. यह शेड उनके स्किन टोन लिए बेस्ट ऑप्शन है जो उनके चेहरे को खूबसूरत और आकर्षक बनाता है.
इनपुट : शुभ्रा लक्ष्मी
Also Read : Lipstick Hacks : लिपस्टिक लगाने से पहले जानें ये 7 हैक्स, पाएं सेलिब्रिटी जैसी परफेक्ट लिप्स
Also Read : Glowing skin tips : रात में गुलाब जल के साथ मिलाकर लगाएं ये चीज, चेहरे पर मिलेगा डायमंड जैसा निखार
Also Read : Beauty Tips : उम्र बढ़ने के साथ ही खूबसूरत और फिट रहने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.