24 अक्टूबर को दशहरा यानी विजयदशमी है. इस दिन रावण का पुतला दहन किया जाता है. यह बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. लेकिन क्या आपको पता है कि रावण के कुछ ऐसे सपने भी थे, जो कभी पूरे नहीं हो सके. अगर रावण के सपने पूरे हो जाते तो क्या होता...
Ravan | pinterest
रावण शिवजी के भक्त, पंडित और ताकतवर यौद्धा थे. वह पुरी दुनिया पर कब्जा करना चाहते थे. उनका सपना था कि लोग भगवान की पूजा छोड़ उनकी पूजा करें पर यह सपना कभी पूरा नहीं हो सका.
ravan | pinterest
रावण का दूसरा सपना था कि खून का रंग सफेद हो जाए ताकि उसके द्वारा की गई हत्या का पता नहीं चल सके. लंकापति रावण का तीसरा सपना था कि सारे लोग गोरे हो जाएं, ताकि कोई उसके सावंले रंग को लेकर मजाक ना उड़ायें.
ravan dreams | pinterest
रावण का चौथा सपना था कि समुद्र के पानी को मीठा करना. अगर पानी मीठा हो जाता तो किसी को पीने के पानी के लिए कभी दिक्कत नहीं होती.
Dussehra 2023 | pinterest
रावण का पांचवा सपना था सोने में सुगंध भरने का, क्योंकि रावण सोने के शौकीन थे. उसकी पूरी लंका सोने की थी. ऐसा इसलिए चाहता था ताकि वह आसानी से सोने की तलाश कर सके.
Dussehra 2023 | pinterest
रावण का छठा सपना था कि शराब की जो महक है वह खत्म हो जाए, ताकि मंदिर में भी लोग शराब का सेवन कर सके और किसी को कुछ पता भी न चल सके.
Dussehra 2023 | pinterest
<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/photos/durga-ashtami-2023-date-time-in-hindi-clove-and-camphor-totka-in-navratri-maha-ashtami-ke-totke-unk" target="_blank" rel=""><span class="cta-text">Also Read</span></a>
Dussehra 2023 | pinterest