Dussehra 2024, Vijayadashami: हर साल आश्विन मास की दशमी तिथि को दशहरा यानि विजयादशमी का त्योहार मनाया जाता है. विजयादशमी को अधर्म पर धर्म और बुराई पर अच्छाई का प्रतीक भी माना जाता है. मान्यता के अनुसार इसी दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम ने लंकापति रावण का वध किया था. इसलिए इस दिन रावण का दहन भी किया जाता है.
विजयादशमी के दिन ही देवी दुर्गा ने नौ दिनों के युद्ध के बाद महिषासुर असुर का भी अंत किया था और अंत में देवी-देवताओं को बुराइयों से मुक्ति दिलाई थी, इस वजह से सनातन धर्म में विजयादशमी का त्योहार बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस शुभ दिन पर नीलकंठ पक्षी को देखना भी बहुत शुभ माना जाता है.
also read: Vastu Tips: घर में कहां रखें एक्वेरियम, किस रंग की रखें मछली, जानें इसके…
कहा जाता है कि अगर कोई व्यक्ति दशहरे पर नीलकंठ पक्षी को देख लेता है तो उसकी किस्मत खुल जाती है. उसे सुख-सौभाग्य में भी वृद्धि होती है. तो चलिए आज हम आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं कि दशहरे पर नीलकंठ पक्षी को देखना क्यों बेहद शुभ माना जाता है.
क्या है इसकी वजह
दशहरे का पर्व सनातन धर्म के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. धार्मिक मान्यता के अनुसार भगवान राम ने लंका पर विजय प्राप्त कर रावण का वध किया था. दशहरे के दिन रावण का दहन किया जाता है. वहीं इस दिन नीलकंठ पक्षी के दर्शन करने से जीवन में सुख-सौभाग्य की भी वृद्धि होती है. धार्मिक मान्यता के अनुसार भगवान श्री राम ने दशहरे के दिन नीलकंठ पक्षी के दर्शन कर रावण पर विजय प्राप्त की थी.
also read: Royal Names for Baby Girls: अपनी शहजादी का रखें रॉयल नेम,…
इतना ही नहीं, कहा जाता है कि जब भगवान श्री राम रावण का वध करके आए तो उन पर ब्रह्महत्या का पाप भी लगा था. अपने पापों का पश्चाताप करने के लिए उन्होंने लक्ष्मण के साथ भगवान भोलेनाथ की पूजा की. शिव प्रसन्न हुए और उन्होंने नीलकंठ पक्षी के रूप में भगवान राम और लक्ष्मण को दर्शन दिए. इसी वजह से दशहरे के पावन अवसर पर नीलकंठ पक्षी के दर्शन करना बेहद शुभ माना जाता है.