E Letter Names: E अक्षर से निकला है, तो बच्चे को दें ये खूबसूरत नाम, देखें लिस्ट

E Letter Names: अगर आपके बच्चे के नाम का पहला अक्षर अंग्रेजी के E अक्षर से निकला है और इसी अक्षर से अपने बच्चे का नाम रखने का सोच रहे हैं तो इस आर्टिकल में एक से बढ़कर एक नामों का सुझाव दिया गया है.

By Shashank Baranwal | January 11, 2025 5:52 PM

E Letter Names: माना जाता है कि नाम इंसान के व्यक्तित्व निर्धारण में मददगार साबित होता है. इसलिए माता-पिता बच्चों के नाम रखने से पहले बहुत सोच-विचार करते हैं. सनातन धर्म में बच्चे के जन्म के 12 दिन बाद नामकरण संस्कार आयोजित किया जाता है. इसी दिन जन्म तिथि और समय के आधार पर बच्चे के नाम का पहला अक्षर निकाला जाता है. ऐसे में अगर आपके बच्चे के नाम का पहला अक्षर अंग्रेजी के E अक्षर से निकला है और इसी अक्षर से अपने बच्चे का नाम रखने का सोच रहे हैं तो इस आर्टिकल में एक से बढ़कर एक नामों का सुझाव दिया गया है. जो कि आपके बच्चे पर बहुत जंचेगा. ये नाम न सिर्फ यूनिक और मॉडर्न हैं बल्कि धार्मिक भी हैं. इसके अलावा, नामों का अर्थ भी बहुत ही खास है.

यह भी पढ़ें- D letter Names: बच्चे के लिए बेहद खूबसूरत हैं D अक्षर से ये नाम, अर्थ भी शानदार

यह भी पढ़ें- C letter Names: अपने बच्चे को दें C अक्षर का ये शानदार नाम, पहले नहीं सुना होगा

E अक्षर से लड़कों का नाम

  • एकांग– इस नाम का अर्थ रक्षा करने वाला होता है.
  • इशित– जो शासन करने वाला हो.
  • एकाक्ष– भगवान शिव से जुड़ा बहुत ही प्यारा नाम.
  • एका– दो अक्षरों का भगवान विष्णु से जुड़ा एक प्यारा नाम.
  • इधांत– इस नाम का अर्थ चमकदार होता है.

बच्चों के यूनिक और मॉडर्न नेम की तलाश कर रहें तो क्लिक करें

E अक्षर से लड़कियों का नाम

  • इतिका– इस नाम का अर्थ अनंत होता है.
  • इप्सा– इस नाम का अर्थ अभिलाषा होता है.
  • इवांशी– इस नाम का अर्थ समानता होता है.
  • इंद्राक्षी– जिसकी आंखें बहुत खूबसूरत हो.
  • इति– इस नाम का अर्थ अंत और समाप्ति होता है.

यह भी पढ़ें- B letter Names: बच्चे को दें B अक्षर का ये प्यारा नाम, अर्थ है बेहद खास

Next Article

Exit mobile version