Earthquake Explained: क्यों आता है भूकंप और क्या है इसके पीछे की वजह, यहां जानें पूरी जानकारी
Earthquake: धरती पर हर साल लाखों बार भूकंप के झटके आते हैं. इनमें से ज्यादातर कम तिव्रता वाले भूकंप आते हैं जिन्हें रिकॉर्ड नहीं किया जा सकता है.
Earthquake: दुनिया भर में भूकंप के हर साल करीब 20 हजार भूकंप के झटके दर्ज होते है. लेकिन, ऐसा माना जाता है कि धरती पर हल साल लाखों भूकंप के झटके आते हैं. इनमें से ज्यादातर कम तिव्रता वाले भूकंप आते हैं जिन्हें रिकॉर्ड नहीं किया जा सकता है. नवंबर 2022 में हफ्ते में 2 बार भूकंप के झटके आए. लेकिन हममें से कम लोग ही जानते हैं कि भूकंप कब, कैसे और क्यों आता है. आज हम इससे जुड़ी पूरी जानकारी आपको बता रहें हैं…
क्यों आते हैं हर साल भूकंप?
वैज्ञानिक रूप से समझने के लिए हमें पृथ्वी की संरचना को समझना होगा. बताएं आपको कि धरती चार परतों से बनी हुई है. इन चार परतों में इनर कोर, आउटर कोर, मैन्टल और क्रस्ट है. क्रस्ट और ऊपरी मैन्टल कोर को लिथोस्फेयर कहते हैं. ये 50 किलोमीटर की मोटी परत कई भागों में बंटी होती है, जिसे टैकटोनिक प्लेट्स भी कहा जाता है. पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स होती है, जो घूमती रहती हैं. जब ये प्लेट बहुत ज्यादा जोर से हिलती है, तो हमें भूकंप के झटके महसूस होते हैं.
Also Read: भारत में बाल दिवस 14 नवंबर को और अन्य देशों में 1 जून को मनाया जाता है, जानें क्या है वजह
क्या भूकंप की भविष्यवाणी हो सकती है?
भूकंप के वैज्ञानिक डॉ. रोहताश के अनुसार “इंडियन प्लेट यूरेशियन प्लेट से टकरा रही है. इसकी वजह से स्ट्रेस लेवल बढ़ता जा रहा. साथ ही एक लिमिट के बाद इसमें फ्रेक्शन की बढ़ोतरी हो रही है. इसी वजह से भूकंप के झटके आते हैं. दो प्लेटों के टकराने की वजह से ही ऐसी घटना होती है. भूकंप की भविष्यवाणी का दावा तो कई लोग करते हैं, लेकिन उसके पीछे किसी तरह की वैज्ञानिक पद्धति नहीं होती है.”
उन्होंने बताया कि, “चाइना ने एक समय दावा किया था कि जानवरों के व्यवहार को देखकर भूकंप की भविष्यवाणी की जाती है. लेकिन इस दावा को भी सही साबित नहीं माना जा सकता. वैसे भूकंप की भविष्यवाणी तीन दावों पर निर्भर करती है कि भूकंप कब आएगा? भूकंप कहां आएगा? और इसक तीव्रता क्या होगी. इन तीनों भविष्यवाणी को लेकर कोई दावा नहीं कर सका है, इसलिए आज तक भूकंप के भविष्यवाणी को लेकर कोई भी रिसर्च सफल नहीं हुई है.”
कैसे मापी जाती है तीव्रता?
भूकंप को रिक्टर स्केल से मापा जाता है. रिक्टर स्केल भूकंप की तरंगों की तीव्रता मापने का एक गणितीय पैमाना है, इसे रिक्टर मैग्नीट्यूड टेस्ट स्केल कहा जाता है. रिक्टर स्केल पर भूकंप को इसके केंद्र यानी एपीसेंटर से 1 से 9 तक के आधार पर मापते हैं. ये स्केल भूकंप के दौरान धरती के भीतर से निकली ऊर्जा के आधार पर तीव्रता को मापता है.
कितने प्रकार के होते हैं भूकंप
भूकंप दो प्रकार के होते हैं: टेक्टोनिक और ज्वालामुखीय भूकंप. विवर्तनिक भूकंप भ्रंशों और प्लेट सीमाओं के साथ अचानक गति से उत्पन्न होते हैं. सक्रिय ज्वालामुखियों के नीचे बढ़ते लावा या मैग्मा से प्रेरित भूकंपों को ज्वालामुखीय भूकंप कहा जाता है.