Ease Your Life: देखें ये मजेदार आविष्कार, जो आपके जीवन को बना देंगे और आसान

Ease Your Life: रोजमर्रा की चीजों को कभी-कभी बस थोड़े से ऐड-ऑन के साथ बेहतर बनाया जा सकता है. इस तरह के अद्भुत आविष्कार लोगों को अपनी ओर काफी आकर्षित करते हैं. इतना ही नहीं लोग इन आविष्कारों का भरपूर इस्तेमाल कर अपने जीवन को मजेदार और आसान भी बना रहे है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2022 6:39 PM
undefined
Ease your life: देखें ये मजेदार आविष्कार, जो आपके जीवन को बना देंगे और आसान 6
स्क्रैच-ऑफ गोली की बोतलें, नहीं भूलेंगे अपना विटामिन लेना

स्क्रैच-ऑफ गोली की बोतल का इस्तेमाल करने से बाद आप अपना विटामिन लेना कभी नहीं भूलेंगे. बता दें कि आज के भागदौड़ भरी जिंदगी के दौरान कई बार आप जरूरी दवाओं को लेना भूल जाते है. ऐसे में यह आविष्कार आपके काम आ सकेगा.

Ease your life: देखें ये मजेदार आविष्कार, जो आपके जीवन को बना देंगे और आसान 7
मोजे पहनने में होने वाली गलतियों से बचने का उपाय

मोजे पहनने में अधिकतर लोग गलतियां करते है. ऐसे में लेबल किए गए मोजे का इस्तेमाल आपके लिए बेहतर विकल्प है. बताते चलें कि माना जाता है कि जूतों का पहनावा, आपकी पर्सनैलिटी को बताता है. सॉक्स या शूज में की गई गलती आपके छिपाने से छिप नहीं सकती है.

Ease your life: देखें ये मजेदार आविष्कार, जो आपके जीवन को बना देंगे और आसान 8
चप्पल में बोतल ओपनर

बिना बॉटल ओपनर के किसी बॉटल को खोलना मुश्किल होता है. वो तब जब आप घर से बाहर है और अचानक से इसकी जरूरत पड़ जाएं तो समस्या और बड़ी हो जाती है. ऐसे में विशेष तौर पर इिजाइन किए गए इन चप्पल का उपयोग आपके सफर को और भी आसान बना देगा.

Ease your life: देखें ये मजेदार आविष्कार, जो आपके जीवन को बना देंगे और आसान 9
अपना वजन खुद माप सकता है यह सूटकेस

अपना वजन खुद माप सकने वाला सूटकेस का इस्तेमाल करने के कई फायदे है. बता दें कि अगर कोई यात्री ज्यादा वजन के सामान के साथ यात्रा करते पाया गया जाता है, तो उसे अलग से बैगेज रेट का कई गुना भुगतान करना होता है.

Ease your life: देखें ये मजेदार आविष्कार, जो आपके जीवन को बना देंगे और आसान 10
पार्क में बेंचों के नीचे रेल, मिलती रहेगी छाया

पार्क में बेंचों के नीचे रेल पटरी का इस्तेमाल एक अनोखा आविष्कार है. इससे बेंच को आसानी से एक जगह से दूसरे जगह मूव कराया जा सकता है. जिससे आप हमेशा छाया में रह सकते है.

Next Article

Exit mobile version