Easy & Beautiful Mehndi Design For Bride: शादी का सीजन आते ही हर दुल्हन अपने खास दिन के लिए सबसे खूबसूरत दिखने की चाह रखती है. मेहंदी, भारतीय शादियों का अहम हिस्सा होती है. यह न केवल परंपरा का प्रतीक है, बल्कि दुल्हन की खूबसूरती को भी बढ़ाती है. अगर आप अपने हाथों में कुछ सिंपल और खूबसूरत मेहंदी डिजाइन तलाश रही हैं, तो इस लेख में आपको कुछ बेहतरीन सुझाव मिलेंगे. ये डिजाइन देखने में आकर्षक और बनाने में बेहद आसान हैं.
सिंपल और खूबसूरत मेहंदी डिजाइन
1. अरेबिक स्टाइल मेहंदी डिजाइन
अरेबिक मेहंदी डिजाइन अपनी सादगी और खूबसूरती के लिए जानी जाती है. इसमें हाथों पर फूल, पत्तियां और बेलों का पैटर्न बनाया जाता है. यह डिजाइन हल्का लेकिन आकर्षक दिखता है. इसे आप अपनी शादी या सगाई जैसे मौकों पर चुन सकती हैं.
2. मांडला डिजाइन
मांडला डिजाइन आजकल बेहद ट्रेंड में है. इसमें गोल घेरे के साथ खूबसूरत पैटर्न बनाए जाते हैं. यह डिजाइन सिंपल होते हुए भी क्लासी लगता है. इसे आप हाथों के बीच में बनाकर अपनी उंगलियों को खाली छोड़ सकती हैं.
3. पत्ती और बेल पैटर्न
अगर आप मिनिमल डिजाइन पसंद करती हैं, तो पत्ती और बेल के पैटर्न का चुनाव करें. यह डिजाइन हाथों पर हल्की और एलिगेंट लुक देता है. इसे बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता.
4. दुल्हन के नाम की मेहंदी
अपनी शादी के दिन आप अपने पार्टनर का नाम मेहंदी में छिपाकर लगा सकती हैं. यह डिजाइन सिंपल रखते हुए आपके रिश्ते की मिठास को और गहरा करेगा. यह दुल्हनों के बीच एक खास ट्रेंड है.
5. ज्वेलरी स्टाइल मेहंदी
अगर आप हाथों में ज्वेलरी का अहसास चाहती हैं, तो ज्वेलरी स्टाइल मेहंदी आपके लिए परफेक्ट है. इसमें कंगन, रिंग और चेन जैसी डिजाइन बनाई जाती है, जो देखने में बेहद खूबसूरत लगती है.
मेहंदी के लिए टिप्स
- मेहंदी लगाने से पहले हाथों को अच्छे से साफ कर लें.
- मेहंदी के बाद नींबू और चीनी का घोल लगाएं, इससे रंग गहरा आएगा.
- मेहंदी सूखने के बाद इसे धीरे-धीरे उतारें, पानी से न धोएं.
- मेहंदी के रंग को लंबे समय तक टिकाए रखने के लिए सरसों के तेल का इस्तेमाल करें.
शादी के दिन की मेहंदी हर दुल्हन के लिए खास होती है. सिंपल और खूबसूरत डिजाइन आपकी सुंदरता में चार चांद लगा सकती है. ऊपर दिए गए डिजाइन और टिप्स को अपनाकर आप अपने शादी के दिन को और भी खास बना सकती हैं.