अगर आप खुद को रेट्रो लुक देना चाहती हैं या फिर अपने आउटफिट के साथ कुछ डिफरेंट नेल आर्ट करना चाहती हैं तो नेल आर्ट पर पोल्का डॉट डिजाइन बना सकती हैं. अपने ड्रेस से मैच करते नेल पॉलिश के साथ ट्राई करें.
जिकजैक डिजाइन बनाने के लिए सबसे पहले आप अपने नाखून पर किसी भी कलर का नेल पेंट लगाएं. सूखने के बाद आप उस पर ट्रांसपेरेंट सेलो टेप चिपकाएं और फिर दूसरा नेल पेंट लगाएं. जब ये कलर भी सूख जाए तो ठीक इसी तरह सेलोटेप चिपकाकर आप तीसरा कलर अपने नेल्स पर लगाएं. इस तरह सेलो टेप की मदद से आप अपने मनपसंद रंगों के साथ यह डिजाइन कर सकती हैं.
रेड, व्हाइट के साथ ऐसा ग्लिटरी कॉम्बिनेशन हर ओकेजन के लिए परफेक्ट हो सकता है. बो डिजाइन नेल पर बहुत ही सुंदर लगते हैं. व्हाइट नेल पेंट के साथ रेड बो या फिर किसी भी मनपसंद लाइट कलर के साथ डार्क कलर का बो नेल पर बनाने से डिफरेंट लुक मिलेगा.
नेल कलर के बेस के साथ सितारों और ग्लिटर का ऐसा कॉम्बिनेशन आपके नेल को अट्रैक्टिव लुक देगा. इस तरह के डिजाइन में आप अपने पसंद के ग्लिटर और कलर का चयन कर सकती हैं.
ब्लैक कलर के साथ नेल आर्ट का यह एक्सपेरिमेंट बहुत ही आकर्षक होगा. एक जैसे कलर के नेल पेंट और ग्लिटर का इस्तेमाल करने से परफेक्ट लुक मिलेगा.
ऐसे नेल आर्ट के लिए ब्लू कलर या कोई भी डार्क कलर का चयन करें. उपर डिजाइन बनाने के लिए व्हाइट कलर का सेलेक्शन बेस्ट होगा. अब मनपसंद डिजाइन बनाएं.
ऐसे नेल आर्ट डिजाइन देखने में आकर्षक और बनाने में आसान होते हैं. मन पसंद कलर की नेलपॉलिश लगा कर उसपर स्टोन एड कर सकती हैं या पूरे नेल पर गोल्डन या सिल्वर गिल्टरी लुक एड सकती हैं.
नेल्स को डिफरेंट लुक देने के लिए आप मनपसंद डिजाइन अपने नेल्स पर उतार सकती हैं. सबसे पहले लाइट कलर की नेल पेंट का एक कोट लगाएं, अब मन पसंद डिजाइन बना कर उसपर ग्लिटर एड करें. पूरे नेल के साथ ऐसा कर सकते हें या हार्ट या फिर कुछ डिजाइन्स बना सकती हैं.