Eco-Friendly Holi: पर्यावरण का ध्यान रखते हुए ऐसे मनाएं इको फ्रेंडली होली

Eco-Friendly Holi: आज के दौर में कई लोग पर्यावरण का काफी खयाल रखते हैं, ऐसे में ये हैं आप के लिए इको फ्रेंडली होली मनाने के कुछ आसान तरीके.

By Pushpanjali | March 21, 2024 1:29 PM
an image

Eco-Friendly Holi: होली एक ऐसा त्योहार है जिसे लोग काफी जोश के साथ मनाते हैं, अलग अलग लोग इसे अपने तरीके से मनाते हैं, लेकिन कई बार लोग कुछ ऐसा कर देते हैं जिसके वजह से होली के सेलिब्रेशन के बाद हमारे पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंचता है. ऐसे में ये हैं आप के लिए इको फ्रेंडली होली मनाने के कुछ आसान आइडियाज.

Eco-Friendly Holi: नेचुरल रंगों का करें इस्तेमाल

Eco-friendly holi: पर्यावरण का ध्यान रखते हुए ऐसे मनाएं इको फ्रेंडली होली 5

होली में कई तरह के केमिकल वाले रंग बाजार में देखने को मिलते हैं. ऐसे में उन्हें न खरीदें और उनके जगह नेचुरल रंगों का चुनाव करें. केमिकल वाले रंग न केवल पर्यावरण को बल्कि आप की त्वचा को भी नुकसान पहुंचाते हैं.

Also Read: Holi Thandai Recipe : होली को बनाना चाहते है और मजेदार, ट्राई करें ये ठंडाई रेसिपी

Eco-Friendly Holi: होलिका दहन में एक चीजों का करें इस्तेमाल

Eco-friendly holi: पर्यावरण का ध्यान रखते हुए ऐसे मनाएं इको फ्रेंडली होली 6

होलिका दहन एक ऐसा समय होता है जब कई सारे पेड़ों को काटा जाता है, इससे हमारे पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंचता है, ऐसे में कोशिश करें कि आप सिर्फ सूखे पेड़ों की लकड़ियों को काटें और होलिका दहन में गोबर के उपले, कपूर और नारियल के सूखे स्किन का इस्तेमाल करें.

Eco-Friendly Holi: फूलों वाली होली खेलें

Eco-friendly holi: पर्यावरण का ध्यान रखते हुए ऐसे मनाएं इको फ्रेंडली होली 7

इस होली केमिकल वाले रंगों के जगह फूलों वाली होली खेलें, ये आप को अच्छी खुशबू के साथ एक प्यारा एहसास भी देगा और साथ ही ये देखने में भी बेहद ही खास और यूनिक होगा.

Eco-Friendly Holi: पानी वाले गुब्बारों का न करें इस्तेमाल

Eco-friendly holi: पर्यावरण का ध्यान रखते हुए ऐसे मनाएं इको फ्रेंडली होली 8

आजकल लोग होली में पानी वाले गुब्बारों का काफी इस्तेमाल करते नजर आते हैं. लेकिन उनमें प्लास्टिक होता है जिससे पर्यावरण को काफी नुकसान होता है. आप सिर्फ पानी से होली खेलें और बाल्टी का प्रयोग करें.

Also Read: Holi Special Recipe: घर पर बनाएं बाजार जैसे आलू पापड़, देखें ये आसान रेसिपी

Exit mobile version