Diwali 2021: गोवा के पणजी में धू-धूकर जला नरकासुर का पुतला, जानिए क्या है मान्यता
रौशनी का त्योहार दीपावली आज है. पूरे देश में दिवाली की धूम है. आज कार्तिक अमावस्या भी है. इसके एक दिन पहले नरक चतुर्दशी होती है. मान्यता है कि नरक चतुर्दशी के दिन भगवान कृष्ण ने नरकासुर नाम के दानव का वध किया था
रौशनी का त्योहार दीपावली आज है. पूरे देश में दिवाली की धूम है. आज कार्तिक अमावस्या भी है. इसके एक दिन पहले नरक चतुर्दशी होती है. मान्यता है कि नरक चतुर्दशी के दिन भगवान कृष्ण ने नरकासुर नाम के दानव का वध किया था, इसलिए इस पर्व को मनाया जाता है. इस खास अवसर पर गोवा के पणजी में नरकासुर के पुतले का दहन किया गया.
#WATCH गोवा: दीपावली के उपलक्ष्य में पणजी में नरकासुर के पुतले का दहन किया गया। #Diwali pic.twitter.com/jY2u5rUkqX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 4, 2021
हिंदू कैलेंडर के मुताबिक, कार्तिक महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को छोटी दिवाली मनाई जाती है. इसे रूप चतुर्दशी और काली चतुर्दसी के नाम से भी जाना जाता है.
नरक चतुर्दशी के दिन भगवान कृष्ण, मां काली, यम और हनुमान जी की पूजा की जाती है. मान्यता है कि इस दिन की पूरा से आत्मा की शुद्धि होती है. पूर्व में किए गए पापों अंत होता है. इसके साथ ही नरक में जाने से भी मुक्ति मिलती है.
गौरतलब है कि, आज दीपावली है. पीएम मोदी समेत देश के कई गणमान्य लोगों ने देश वासियों को दीपावली की बधाई दी है. पीएम मोदी आज जम्मू कश्मीर में सेना के जवानों के साथ दिवाली मना रहे हैं.
Posted by: Pritish Sahay