Eid mehndi design 2023 PHOTO: ईद पर लगाएं मेहंदी के आसान लेटेस्ट डिजाइन लगाएं, यहां देखें
EId mubarak mehndi design 2023 new style simple: ईद के जश्न की तैयारी शुरू हो चुकी है और मेहंदी की बात न हो ऐसा नहीं हो सकता. ईद पर मुस्लिम महिलाएं और युवतियां अपने हाथों में खूबसूरत मेहंदी रचाती हैं. मेहंदी रचाने के लिए यहां दिए गए खूबसूरत और असान लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं.
यदि आपको मेहंदी लगाना बेहद पसंद है तो ईद के मुबारक मौके पर इस तरह की डिजाइन को चुन सकती हैं. हालांकि इसे लगाने में थोड़ी मेहनत और समय दोनों ही ज्यादा लगेंगे लेकिन रचने के बाद उतने ही ज्यादा खूबसूरत भी लगेंगे.
ईद के मौके पर हाथों में मेहंदी के ये डिजाइन्स बहुत ही खूबसूरत नजर आएंगे. अरेबिक मिक्स मेहंदी के ये डिजाइन रचने के बाद हाथाें की सुंदरता को कई गुना बढ़ा देंगे. ईद की तैयारियों के बीच समय निकाल कर ये डिजाइन ट्राई करें.
ये डिजाइन ज्यादातर लड़कियों को पसंद आती है. क्योंकि इसे लगाना भी बेहद आसान होता है. ईद की तैयारियों के बीच समय कम होता है ऐसे में ये लेटेस्ट डिजाइन ट्राई कर सकती हैं.
ईद स्पेशल ये मेहंदी ट्रेडिशनल लुक के साथ आपकी ईद की खुशियों को कई गुणा बढ़ाने में आपकी मदद करेंगे. मेहंदी के ये डिजाइन देखने में बहुत ही खूबसूरत लगते हैं.
फूल-पत्तियों वाले ये डिजाइन हाथों को बहुत ही स्मार्ट लुक देते हैं. ये मेहंदी डिजाइन आपके हाथों पर देख सखियां तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगी.
हालांकि ये डिजाइन बहुत ही खूबसूरत होने के साथ ही लगाने में थोड़ा टफ होगा और समय भी ज्यादा लगेगा ऐसे डिजाइन्स लगाते वक्त जल्दबाजी से बचें. हर उम्र की महिलाएं लगा सकती हैं.
पत्तियों वाले ये मेहंदी के डिजाइन्स हाथों पर बहुत सुंदर लगते हैं साथ ही इसे बनाने में न ज्यादा मेहनत लगती है और न ही ज्यादा समय ऐसे में ये डिजाइन ट्राई कर सकती हैं.
इस ईद के मौके पर आप मोटिफ्स वाली डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं. ये बनाने में काफी आसान होती हैं और इनसे हाथ भी भरा हुआ दिखता है.
खूबसूरत फूलों वाले मेहंदी के ये डिजाइन खास तौर पर युवतियों के हाथों पर खूब फबेंगे. इस बार ईद के मौके पर ये डिजाइन अपने हाथों पर लगाएं.
मेहंदी के ये डिजाइन हर उम्र की महिलाओं के हाथों पर बहुत ही खूबसूरत लगते हैं. उेसे डिजाइन्स लगाते वक्त जल्दबाजी से बचें.
ईद पर फूल पत्तियों की इस डिजाइन वाली मेहंदी को ट्राई करें. सबसे खास बात यह है कि इसे हाथों के पीछे या सामने वाले किसी भी हिस्से पर ही लगाएं. ये बेहद खूबसूरत लगती हैं.