Eid Special Mehndi Designs: ईद का त्योहार अब बेहद ही नजदीक है, बाजारों में खूब भीड़ उमड़ रही है, लोग खूब सारी तैयारियां कर रहे हैं, खरीदारियां कर रहे हैं, कई लोग अपनी आउटफिट भी प्लान कर चुके हैं, ऐसे में अगर आप ने अभी तक ये डिसाइड नहीं किया है कि आप को इस ईद में कौन सी डिजाइन की मेहंदी लगानी है तो ये हैं आप के लिए कुछ यूनिक आइडियाज, इन्हें आप आसानी से कम समय में भी लगा सकती हैं.
Eid Special Mehndi Designs: फ्लोरल पैटर्न डिजाइन
अगर आप को सिंपल डिजाइन वाली मेहंदी पसंद आती है तो आप फ्लोरल पैटर्न की मेहंदी लगवा सकती हैं. ये देखने में काफी खूबसूरत और यूनिक लगती है.
Also Read: Eid Special Recipe: ईद में बनाएं गुड़ वाली सेवइयां, स्वादिष्ट होने के साथ सेहत के लिए भी है फायदेमंद
Eid Special Mehndi Designs: अरेबिक डिजाइन
अरेबिक डिजाइन की मेहंदी आज के समय में लगभग हर महिला की पहली पसंद बन गई है. चौड़े पैटर्न वाले ये डिजाइन आप की हाथों की खूबसूरती को बढ़ा देते हैं.
Eid Special Mehndi Designs: मंडाला मेहंदी डिजाइन
अगर आप ईद के तैयारियों में काफी व्यस्त हैं और आप के पास मेहंदी लगवाने के लिए ज्यादा समय नहीं है, तो आप के लिए ये मंडाला आर्ट वाली मेहंदी डिजाइन सबसे बेस्ट है.
Eid Special Mehndi Designs: झूमर डिजाइन
ईद में अक्सर लोग तरह तरह के झूमर वाले मेहंदी डिजाइन अपने हाथों पर लगवाना पसंद करते हैं. तो आप भी अपने पसंद के अनुसार झूमर के डिजाइन को अपनी मेहंदी में शामिल कर सकती हैं.
Eid Special Mehndi Designs: बैक हैंड मेहंदी डिजाइन
हाथों के पीछे भी अगर भरे हुए डिजाइन की मेहंदी लगी हो तो आप के हाथ और भी खूबसूरत दिखने लगते हैं ऐसे में ये हैं आप के लिए कुछ खूबसूरत बैक हैंड के मेहंदी डिजाइन.
Eid Special Mehndi Designs: पाकिस्तानी मेहंदी डिजाइन
पाकिस्तानी मेहंदी डिजाइन का स्टाइल और पैटर्न काफी अलग होता है. ये देखने में जितना मुश्किल लगता है, इसे लगाना उतना ही आसान है.
Eid Special Mehndi Designs: फुल हैंड मेहंदी डिजाइन
अगर आप की हाल ही में शादी हुई है तो ये भरे हाथों वाली मेहंदी डिजाइन आप के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है, ये आप की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है.
Also Read: EID OUTFIT FOR KIDS: ईद के मौके पर आपके बच्चों के लिए ये है बेस्ट आउटफिट, दिखेंगे सबसे अलग