21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘एक चिड़िया अनेक चिड़िया’, जानें अनेकता में एकता का संदेश देनेवाले इस गाने का रोचक इतिहास

'एक चिड़िया अनेक चिड़िया', फिल्म का निर्देशन विजया मुले और भीमसेन ने किया था. केवल यहीं नहीं, इस फिल्म का डिजाइन, एनिमेशन और निर्माण भी भीमसेन ने ही किया था. इस गाने के बोल हिंद देश के निवासी के गीत पंडित विनय चंद्र मौद्गल्य द्वारा लिखे गए थे. साधना सरगम ने एक चिड़िया, अनेक चिड़ियां गीत को गाया था.

Undefined
'एक चिड़िया अनेक चिड़िया', जानें अनेकता में एकता का संदेश देनेवाले इस गाने का रोचक इतिहास 8

भारतीय स्टॉक मार्केट घोटाले पर जारी की गयी वेब सीरीज स्कैम 1992 के बारे में शायद ही कोई ऐसा हो जो कि न जानता हो. इस सीरीज में नायक एक गीत, ‘एक चिड़िया, अनेक चिड़िया’ का जिक्र करते हुए एकता की ताकत के बारे में बात करता है और उसी समय 80-90 के दशक पर बेस्ड इस कार्यक्रम में टीवी पर ये गीत बजना शुरू हो जाता है.

Undefined
'एक चिड़िया अनेक चिड़िया', जानें अनेकता में एकता का संदेश देनेवाले इस गाने का रोचक इतिहास 9

जिस गीत का जिक्र नायक करता है वह 1974 में पहली बार टीवी में दिखाई गयी थी. इस गाने को उस समय क्लासिक माना जाता था. यह गाना आज भी विविधता में एकता के क्लासिक चित्रण के रूप में याद किया जाता है. चलिए इस क्लासिक गाने से जुडी कुछ रोचक बातें जानते हैं.

Undefined
'एक चिड़िया अनेक चिड़िया', जानें अनेकता में एकता का संदेश देनेवाले इस गाने का रोचक इतिहास 10

‘एक चिड़िया अनेक चिड़िया’, फिल्म का निर्देशन विजया मुले और भीमसेन ने किया था. केवल यहीं नहीं, इस फिल्म का डिजाइन, एनिमेशन और निर्माण भी भीमसेन ने ही किया था. इस गाने के बोल हिंद देश के निवासी के गीत पंडित विनय चंद्र मौद्गल्य द्वारा लिखे गए थे.

Undefined
'एक चिड़िया अनेक चिड़िया', जानें अनेकता में एकता का संदेश देनेवाले इस गाने का रोचक इतिहास 11

साधना सरगम ने एक चिड़िया, अनेक चिड़ियां गीत को गाया था. सहायक एसएम हसन, महेश तावरे और गिरीश राव थे. बता दें इस फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ शैक्षिक फिल्म के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता था.

Undefined
'एक चिड़िया अनेक चिड़िया', जानें अनेकता में एकता का संदेश देनेवाले इस गाने का रोचक इतिहास 12

यह फिल्म उस समय के शिक्षा प्रौद्योगिकी केंद्र के एनीमेशन स्टूडियो की पहली फिल्म थी. इस फिल्म को भारत में एनिमेशन कहानी कहने के सबसे महान उदाहरणों में से एक माना जाता है और 80 के दशक की पीढ़ी द्वारा अनेकता में एकता के क्लासिक चित्रण के रूप में अच्छी तरह से याद किया जाता है.

Undefined
'एक चिड़िया अनेक चिड़िया', जानें अनेकता में एकता का संदेश देनेवाले इस गाने का रोचक इतिहास 13

यह गीत नेशनल अवार्ड विनर 1974 की एनीमेशन फिल्म ‘एक अनेक और एकता’ का हिस्सा था. आज मिलेनिअल्स और ‘Gen-Z’ के लिए शायद इस गीत को न जानते हों. लेकिन, 70 और 80 के दशक में जिनका जन्म हुआ है उनको यह गीत तुरंत ही पुरानी यादों को समंदर में धकेल देता है. आज भी इस गाने का जिक्र किये जाने पर लोग मुस्कुरा उठते हैं और इसे एक क्लासिक के रूप में मानते हैं.

Undefined
'एक चिड़िया अनेक चिड़िया', जानें अनेकता में एकता का संदेश देनेवाले इस गाने का रोचक इतिहास 14

सात मिनट की ये फिल्म तत्कालीन भारत सरकार की सामाजिक संदेश वाली लघु फिल्में बनाने की पहल का एक हिस्सा थी और अक्सर इसका प्रसारण दूरदर्शन पर किया जाता था.. बता दें यह गीत विविधता में एकता का जश्न मनाने वाला था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें