21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Viral Instagram Game: एक मछली पानी में गई छपाक, जानें इंस्टाग्राम पर ट्रेंड कर रहे वायरल गेम का पूरा सच

अगर आप दोस्तों और परिवार के साथ बैठे है और मिलकर कुछ यूनीक करना चाहते है जिससे खूबसूरत याद बनें तो आप यह गेम खेल सकते है जो की बहुत ही मजेदार और रोचक हैं.

सोशल मीडिया पर हर यूनीक और क्रिएटिव कंटेन्ट काफी तेजी से वायरल हो जाती है चाहे वीडियो हो या फोटो, ऐसे में एक वीडियो है जो काफी दिनों से वायरल हो रहा हैं. लोग इसे पसंद भी कर रहे हैं. अपने दोस्त और परिवार के सदस्यों के साथ खेल कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं. हम बात कर रहें है ‘एक मछली पानी में गई छपाक’ गेम की जो कुछ दिनों से काफी ट्रेंड में हैं. इसे लोग 4-5 की ग्रुप में खेल रहे हैं.

क्या है एक मछली पानी में गई छपाक?

‘एक मछली पानी में गई छपाक’ एक मनोरंजन से भरी गेम है जिसे लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ स्कूल, कॉलेज, या फिर शादी में मस्ती-मजाक के लिए खेल रहें हैं. ऐसा माना जा रहा है कि यह गेम सबसे पहले कंटेंट क्रिएटर मान तोमर ने अपने दोस्तों के साथ खेल कर इंस्टाग्राम पर डाली थी जिसमें कैप्शन में इन्होंने गेम के रूल को भी बताया था जो खूब वायरल हो रही हैं और ऑडियंस बढ़ चढ़ कर इसे फॉलो कर रहें हैं.

क्या है गेम का रूल?

इस गेम में कम से कम 5 से 6 या फिर उससे ज्यादा लोगों की जरूरत पड़ती है. इसमें एक प्लेयर को कहना होगा एक मछली, फिर दूसरे को पानी में गई, फिर तीसरे को छपाक कहना होगा. इसमें खास बात यह की जब मछलियों की संख्या बढ़ेगी उतनी बार एक प्लेयर को लाइंस रीपीट एवं क्लैप करना होगा जैसे पहले प्लेयर को दो मछली, दो मछली, दूसरे प्लेयर को पानी में गई , पानी में गई, फिर तीसरे प्लेयर को छपाक छपाक कहना होगा. गेम में ट्विस्ट तब आता है जब कोई इस नंबर को भूलता है और गेम से आउट हो जाता हैं. इसी तरह से प्लेयर्स कम होते जाते है और जो आखिरी में बचता है वो विजेता कहलाता हैं. इनपुट: शाम्भवी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें