profilePicture

Ekadashi fasting: एकादशी के व्रत के बाद चावल खाना है शुभ, जानें वजह

Ekadashi Fasting: एकादशी के व्रत के महत्व से सभी लोग परिचित हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एकादशी के अगले दिन चावल खाना कितना शुभ होता है.

By Pushpanjali | March 21, 2024 2:30 PM
an image
Ekadashi Rituals: एकादशी के बाद क्यों खाते हैं चावल, जानें इसके फायदे... | Prabhat Khabar

Ekadashi Fasting: एकादशी का व्रत हिंदुओं के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है. हर महीने में कुल दो बार एकादशी होती है जिसमें खास तौर से एक मान्यता है कि उस दिन किसी को भी चावल नहीं खाने चाहिए, हालांकि अगले दिन यानी द्वादशी को चावल खाना बेहद शुभ माना जाता है. एक और मान्यता ये है कि अगर आप इस दिन पीले चावल का सेवन करते हैं या उसका दान करते हैं तो आप को काफी लाभकारी फायदे मिलते हैं. माना जाता है कि जो लोग इस दिन पीले चावलों का दान करते हैं वैसे लोगों पर भगवान विष्णु की विशेष कृपा बनी रहती है.

Also Read: Holi Special Recipe: घर पर बनाएं बाजार जैसे आलू पापड़, देखें ये आसान रेसिपी

Next Article

Exit mobile version