एलन मस्क : सदी के सबसे क्रांतिकारी शख्स, समस्या नहीं समाधान पर फोकस करना ही इनका लक्ष्य

'जब कोई चीज काफी महत्वपूर्ण होती है, तो आप उसे करते हैं, भले ही हालात आपके पक्ष में न हों’... ये विचार हैं सदी के सबसे क्रांतिकारी व्यक्ति कहे जाने वाले एलन मस्क(Elon Musk) के. इनकी सफलता से आज दुनिया का शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जो परिचित ना हो.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2021 1:23 PM

‘जब कोई चीज काफी महत्वपूर्ण होती है, तो आप उसे करते हैं, भले ही हालात आपके पक्ष में न हों’… ये विचार हैं सदी के सबसे क्रांतिकारी व्यक्ति कहे जाने वाले एलन मस्क (Elon Musk) की. इनकी सफलता से आज दुनिया का शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जो परिचित ना हो. क्रांतिकारी सोच और अद्भुत आत्मविश्वास से इन्होंने वो कर दिखाया जो एक साधारण इंसान के लिए सपना होता है. भविष्य की कारें बनाना हो या बिना ड्राइवर की कारें या मानव विलुप्त होेने के खतरे को देखते हुए मंगल ग्रह पर मानव बस्ती बसाना .. भविष्य की हर समस्या के समाधान के लिए एलन मस्क( Elon Musk) के पास आइडिया तैयार रहता है.

एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति है और स्पेसएक्स(SpaceX) के सीईओ भी. एलन मस्क को नए नए आइडिया के लिए जाना जाता है. एलन मस्क के बारे में कहा जाता है कि वो काम को लेकर काफी सीरियस रहते हैं. उन्होंने खुद ये दावा किया है कि वो सप्ताह में 80 से 100 घंटे काम करते हैं. उनके काम का 90 फीसदी समय स्पेसएक्स के डिजाइन काम जाता है. एलन मस्क मल्टी टास्कर भी माने जाते हैं.

28 जून, 1971. साउथ अफ्रीका के प्रिटोरिया शहर में पैदा हुए एलन मस्क की मम्मी एक मॉडल थीं. और पापा इरॉल मस्क इंजीनियर थे. कहा जाता है कि एलन बचपन से ही किताबी कीड़ा हुआ करते थे. किताबें पढ़ कर ही उन्होंने कई चीजें सीखी थी. बचपन से ही वो अपने में ही खोए रहते थे. और तरह तरह की चीजें सोचते थे.

स्पेसएक्स(SpaceX) कंपनी बनाने के पीछे भी एलन मस्क की क्रांतिकारी सोच रही है. एलन मस्क ने सोचा कि अगर एक ग्रह के भरोसे रहे और कल को तीसरा विश्व युद्ध या परमाणु धमाका हो जाए तो दुनिया खत्म हो जाएगी. ऐसे में मानव सभ्यता को बचाए रखने के लिए दूसरे ग्रहों में भी डेरा जमाना जरुरी है. टेस्ला (Tesla) की बात करें तो मस्क को इलेक्ट्रिक कारों में भरपुर संभावनाएं नजर आती थी. टेस्ला मोटर्स कंपनी की शुरुआत 2003 में हुई.

एलन की भविष्य को लेकर योजनाएं

वहीं, एलन मस्क की भविष्य के लिए भी योजनाएं तैयार रखी हैं. स्टारलिंक के जरिए एलन मस्क दुनिया के हर कोने में इंटरनेट की पहुंच बनाना चाहते हैं.एलन सैटेलाइट के जरिए तेज और ज्यादा कवरेज वाला इंटरनेट लॉन्च करने की तैयारी में है. वहीं, ओपन AI , मशीनों से मानवों को होने वाले खतरों को देखते हुए भी एलन मस्क का एक और क्रांतिकारी सोच हैं. वहीं, न्यूरालिंक के जरिए सीधे तौर पर दिमाग से ही मशीनों को कंट्रोल करने की सोच एलन मस्क ने भविष्य के लिए रखी है. ऐसी टेक्नोलॉजी की एक चिप मानव मस्तिष्क पर लगाने के बाद आपका दिमाग मोबाइल, कंप्यूटर या अन्य मशीनों से जुड़ जाएगा.

अब तक उपलब्धि की बात करें तो एलन को फोर्ब्स पत्रिका की दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोगों की सूची में 21 वां स्थान मिला. 8 जनवरी 2021 तक एलन की कुल संपत्ति 184 अरब डॉलर के करीब थी. वहीं, फोर्ब्स ने दुनिया के सबसे अमीर लोगों के रुप मे एलन को भी सूचीबद्ध किया है.

Next Article

Exit mobile version