9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Elon Musk का वेट लॉस सीक्रेट जान कर रह जायेंगे हैंरान, जानें उन्होंने कैसे घटाया 13Kg वजन?

Elon Musk: एलन मस्क ने अपने दोस्त की बताई टेक्निक का पालन कर करीब 13 किलो वजन कम किया है. उनके टांसफोर्मेशन को देख कर ट्विटर यूजर्स ने उनकी तारीफ की. जिसके बाद एलन मस्क ने खुद अपना वेट लॉस सीक्रेट बताया.

Elon Musk: ट्विटर के नए बॉस एलन मस्क एक बार फिर सुर्खियों में हैं. लेकिन इस बार वजह कुछ और है. एक ट्वीट के जवाब में इस अरबपति ने सोशल मीडिया पर यह खुलासा किया है कि उन्होंने लगभग 30 पाउंड (13 किलो) वजन कम किया है. एक यूजर के ट्वीट का जवाब देते हुए एलोन मस्क ने ये बात कही. यूजर ने ट्विटर में कहा था, कि आपने बहुत वजन कम किया है, एलन! शानदार काम जारी रखें.” उन्होंने ट्वीट में अरबपति की दो तस्वीरें भी पोस्ट कीं, जिसमें उनके वजन घटाने के बदलाव को दिखाया गया है. उसी का जवाब देते हुए उन्होंने लिखा, “30 पाउंड नीचे!”

एलन मस्क का ट्रांसफॉर्मेशन को देख यूजर ने किया ट्वीट

कई यूजर्स इस ट्रांसफॉर्मेशन को देखकर हैरान रह गए. उनमें से एक ने कंपनी के “चीफ ट्वीट” से पूछा कि उन्होंने यह उपलब्धि कैसे हासिल की. तब मस्क ने कहा कि वह समय-समय पर फास्टिंग करते हैं और स्वादिष्ट भोजन से दूर रहते हैं इसके अलावा शेप में रहने के लिए और स्वस्थ रहने के लिए डाबिटीज की दवा ओजेम्पिक/वेगोवी लेते हैं. “उपवास + ओजेम्पिक / वेगोवी + कोई स्वादिष्ट भोजन नहीं है,” उन्होंने ट्विटर पर यह बात कही.

इसके तुरंत बाद लोगों ने मिस्टर मस्क को इसके लिए बधाई देना शुरू कर दिया. एक यूजर ने कहा, “बधाई ई! यह कमाल है.”

एक अन्य उपयोगकर्ता ने कहा, “यह एक कठिन रास्ता हो सकता है, लेकिन इसे बनाए रखें और आप वहां पहुंच जाएंगे!”

Also Read: Fruit Personality Test: फेवरेट फल से जानें पर्सनालिटी के राज, कैसा है स्वभाव, लक्षण?
दोस्त की सलाह पर किया उपवास

कुछ महीने पहले, मिस्टर मस्क ने अपनी बात शेयर की थी कि वह लाइफ स्टाइल में कुछ बदलाव कर रहे हैं. उन्होंने 28 अगस्त को एक ट्वीट में कहा था कि वह एक दोस्त की सलाह पर समय-समय पर फास्ट कर रहे हैं और स्वस्थ महसूस कर रहे हैं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “एक अच्छे दोस्त की सलाह पर, मैं समय-समय पर उपवास करता रहा हूं और स्वस्थ महसूस करता हूं. जीरो फास्टिंग ऐप काफी अच्छा है.” उन्होंने यह भी उल्लेख किया था कि वह अपने एक्स्ट्रीम वेट से “20 पौंड (नौ किलोग्राम) से अधिक नीचे” थे.

https://twitter.com/chicago_glenn/status/1592755393050333184
एलन के पिता ने उनके बढ‍़ते वजन को लेकर चिंता जाहिर की थर

मिस्टर मस्क के पिता, एरोल मस्क ने उसी महीने ऑस्ट्रेलियाई रेडियो स्टेशन KIIS FM पर काइल और जैकी ओ के शो में बात करते हुए कहा था कि उनका बेटा “बुरी तरह से खा रहा है”. एरोल मस्क ने यह भी सुझाव दिया कि उनके बेटे को अपना वजन कम करने के लिए डाइट पिल्स लेनी चाहिए.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें