बाथरूम में रखी खाली बाल्टी कर देगी बर्बाद, बचने के लिए जानिए वास्तु उपाय

Vastu Tips For Home : क्या आप बाथरूम जाते हैं तो नहाने के बाद पूरी बाल्टी खाली करके आते हैं. ये सोचते होंगे कि बाल्टी में पानी भरकर रखने की जरूरत क्या है. तो आपको बता दें कि वास्तु शास्त्र के अनुसार बाथरूम में रखी खाली बाल्टी आपको बर्बाद कर सकती है.

By Meenakshi Rai | January 2, 2024 5:21 PM
an image

Vastu Tips For Home: बाथरूम में हमेशा खाली बाल्टी रखने से वास्तु दोष होता है खाली बाल्टी से घर में नकरात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है इसलिए एक बाल्टी में पानी भरकर जरूर रखें. बाकी बाल्टियों को पानी नहीं भरना है तो उलट कर रख दें

बाथरूम में रखी खाली बाल्टी कर देगी बर्बाद, बचने के लिए जानिए वास्तु उपाय 10
कपड़ों और जूते चप्पलों को बिखेर ना रखें  

इसके अलावा कई और वास्तु उपाय है जो आपके जीवन की दशा और दिशा को बदल सकते हैं जैसे कि अगर आपकी आदत कपड़ों और जूते चप्पलों को बिखेर कर रखने की है तो यह आपको कंगाल कर सकती हैं क्योंकि इस गंदगी से माता लक्ष्मी नाराज होती है इसलिए इन चीजों को अच्छे से व्यवस्थित रखें

बाथरूम में रखी खाली बाल्टी कर देगी बर्बाद, बचने के लिए जानिए वास्तु उपाय 11
मुख्य द्वार पर कभी भी अंधेरा ना रखें 

अपने घर के मुख्य द्वार पर कभी भी अंधेरा ना रखें, इससे आपकी किस्मत में अंधेरा छा सकता है और हर बनता हुआ काम बिगड़ सकता है. इसलिए मेन गेट पर पर्याप्त रोशनी रखें.

बाथरूम में रखी खाली बाल्टी कर देगी बर्बाद, बचने के लिए जानिए वास्तु उपाय 12
मंगलवार को किसी को कर्ज देने से बचें 

वास्तुशास्त्र के अनुसार मंगलवार को किसी को कर्ज देने से बचना चाहिए. शनि और शुक्र से जुड़े किसी भी कार्य को करने से बचें.

बाथरूम में रखी खाली बाल्टी कर देगी बर्बाद, बचने के लिए जानिए वास्तु उपाय 13
घर से फटे पुराने चप्पलों को हटायें 

पुरानी चीजों से मोह होना स्वाभाविक है लेकिन घर से फटे पुराने चप्पलों को जितना जल्दी हो सके हटा देना चाहिए. क्योंकि इससे वास्तु दोष होता है और जीवन में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

बाथरूम में रखी खाली बाल्टी कर देगी बर्बाद, बचने के लिए जानिए वास्तु उपाय 14
बिस्तर पर कभी भी स्टील के बर्तन नहीं रखें 

कई लोगों की आदत होती है कि बिस्तर पर सबकुछ रख देते हैं जो निगेटिव असर डालता है. बिस्तर पर कभी भी स्टील के बर्तन नहीं रखना चाहिए इससे आपको स्वास्थ्य हानि झेलनी पड़ेगी

बाथरूम में रखी खाली बाल्टी कर देगी बर्बाद, बचने के लिए जानिए वास्तु उपाय 15
पूर्व की दिशा में मुंह करके ब्रश

सुबह उठकर ब्रश तो हम सब करते हैं तो ये याद रखना चाहिए कि किस दिशा में खड़ा होकर दांत साफ करना चाहिए. पूर्व की दिशा में मुंह करके ब्रश करना चाहिए

बाथरूम में रखी खाली बाल्टी कर देगी बर्बाद, बचने के लिए जानिए वास्तु उपाय 16
नल या टंकियों से लगातार पानी

अगर आपके घर में नल या टंकियों से लगातार पानी बहता रहता है तो यह अशुभ फल देता है. इससे बरकत रूक जाती है.

बाथरूम में रखी खाली बाल्टी कर देगी बर्बाद, बचने के लिए जानिए वास्तु उपाय 17
कांटेदार पौधों को हटाएं 

धन के आगमन के लिए घर से कांटेदार या दूध निकलने वाले पौधों को वास्तुशास्त्र के अनुसार हटा देना चाहिए इनकी जगह हरे पौधे लगाएं जिससे पॉजिटिव एनर्जी को बढ़ावा मिलता है.

Also Read: New Year Astrological Tips : बेटी के विवाह में आ रही बाधाएं होंगी दूर, करें ये अचूक ज्योतिष उपाय
बाथरूम में रखी खाली बाल्टी कर देगी बर्बाद, बचने के लिए जानिए वास्तु उपाय 18
बिस्तर के सामने आईना ना रखें

वास्तु शास़्त्र के अनुसार कभी भी बिस्तर के सामने आईना ना रखें इससे घर में झगड़े और काम में बाधाएं आती हैं

Also Read: Vastu Tips 2024 : नए साल पर घर से दूर करें ये वास्तुदोष, दुख दर्द मिटने के साथ रोजगार में होगी बरकत
Exit mobile version