20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Beetroot Face Mask: गालों पर चाहिए नेचुरल ब्लश तो ट्राइ करें बीटरूट फेस मास्क

बीटरूट फेस मास्क से पाएं गालों पर नेचुरल ब्लश और निखार, जिससे आपकी त्वचा रहेगी स्वस्थ और खूबसूरत

Beetroot Face Mask: जब बात खूबसूरती की होती है, तो गालों पर एक हलका सा गुलाबी रंग हर किसी को आकर्षित करता है. इस खूबसूरत रंग को पाने के लिए आप महंगे मेकअप प्रोडक्ट्स का सहारा लेने के बजाय एक साधारण और प्राकृतिक उपाय अपना सकते हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं बीटरूट फेस मास्क की, जो न केवल गालों को नैचुरल ब्लश देता है, बल्कि आपकी त्वचा के लिए भी बेहद फायदेमंद है.

कैसे बनाएं बीटरूट फेस मास्क ( How to make beetroot face mask)

Beetroot Face Mask 1
Beetroot face mask: गालों पर चाहिए नेचुरल ब्लश तो ट्राइ करें बीटरूट फेस मास्क

सामग्री:

  • 1 मध्यम आकार का बीटरूट
  • 1 चम्मच शहद
  • 1 चम्मच दही

Beetroot Face Mask: विधि

Beetroot Face Mask 2
Beetroot face mask: गालों पर चाहिए नेचुरल ब्लश तो ट्राइ करें बीटरूट फेस मास्क

1. पहले बीटरूट को अच्छे से धोकर, छिलका उतारें और छोटे टुकड़ों में काट लें. फिर इन्हें उबालकर प्यूरी बना लें.

2. एक बाउल में बीटरूट की प्यूरी डालें. इसमें शहद और दही मिलाएं. ये तीनों सामग्री मिलकर एक बेहतरीन मास्क तैयार करें.

3. इस मास्क को चेहरे और गालों पर लगाएं. इसे 20-30 मिनट तक सूखने दें.

4. जब मास्क सूख जाए, तो इसे गुनगुने पानी से धो लें. इसके बाद, अपने चेहरे को अच्छी तरह से पोंछ लें.

Also Read Tomato Face Mask: चमकदार त्वचा के लिए घर पर बनायें टमाटर फेस मास्क

बीटरूट के फायदे (Benefits of Beetroot)

बीटरूट में एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन्स की भरपूर मात्रा होती है, जो त्वचा की रंगत को निखारने में मदद करती है. यह रक्त संचार को बढ़ाता है, जिससे गालों में प्राकृतिक लालिमा आ जाती है. इसके अलावा, बीटरूट त्वचा को हाइड्रेटेड रखता है और मुंहासों की समस्याओं को भी दूर करता है.

Also Read: Harsingar Flower Face Mask: चेहरे की रंगत बढ़ाएगा हरसिंगार फूल से बना फेस मास्क, खूबसूरती का प्राकृतिक नुस्खा

बीटरूट फेस मास्क आपके गालों पर नेचुरल ब्लश लाने का एक सरल और प्रभावी तरीका है. इसे सप्ताह में एक या दो बार लगाकर आप अपनी त्वचा की खूबसूरती को बढ़ा सकते हैं. इससे न केवल गालों में लालिमा आएगी, बल्कि आपकी त्वचा भी स्वस्थ और चमकदार होगी. तो, आज ही इस आसान नुस्खे को आजमाएं और खुद को नेचुरल खूबसूरत बनाएं!

Also Read:Moringa Face Mask for Healthy Skin: स्वस्थ त्वचा के लिए मोरिंगा में है चमत्कारी औषधीय गुण घर पर बनायें Moringa Face Mask

Also Read:Papaya & Honey Face Pack: पपीता और शहद से बनायें फेस पैक, बेजान त्वचा भी करने लगेंगी ग्लो

Also Read:Avocado Peel Face Mask: नैचुरल ग्लो पाने के लिए एवोकाडो के छिलके से घर बैठे बनाए फेस मास्क

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें