Neem Karoli Baba: जिंदगी का हर दिन लाएंगा नई खुशियां, मुश्किलों का मिलेगा हल, बस याद रखें नीम करोली बाबा के ये बातें
Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा आध्यात्मिक उपदेशों से जिंदगी को सफल बनाने के नियम बताए हैं, जो कि व्यक्ति को मानसिक और आध्यात्मिक शांति प्रदान करता है. इसके अलावा उनके उपदेश जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने का काम करता है.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/Neem-Karoli-Baba-2-1024x683.jpg)
Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा एक महान संत और आध्यात्मिक गुरु थे. उनकी प्रसिद्धि न सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया में भी फैली हुई है. उनका आश्रम उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित है, जो कि कैंची धाम के नाम से प्रसिद्ध है. यहां दूर-दूर से लोग अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए आते हैं. नीम करोली बाबा पर बजरंग बली की विशेष कृपा थी. उन्हें कई तरह की सिद्धि हासिल थी. वह लोगों को सद्मार्ग पर चलने की बात कहते थे. वह आध्यात्मिक उपदेशों से जिंदगी को सफल बनाने के नियम बताए हैं, जो कि व्यक्ति को मानसिक और आध्यात्मिक शांति प्रदान करता है. इसके अलावा उनके उपदेश जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने का काम करता है.
यह भी पढ़ें- Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा ने दिए अमीर बनने के मूल मंत्र, अपना लिए तो घर में होगी पैसों की बारिश
यह भी पढ़ें- Neem Karoli Baba: मनुष्य इन आदतों की वजह से रह जाता है पीछे, जिंदगी में कभी नहीं बढ़ पाता आगे
सेवा और प्रेम भाव रखें
नीम करोली बाबा के अनुसार, व्यक्ति को हमेशा दूसरों के प्रति सेवा भाव और प्रेम का भाव रखना चाहिए. ऐसा करने से किसी बात को लेकर व्यक्ति के मन में मलाल नहीं होगा. साथ ही यह आपकी जिंदगी में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करेगा. इसके अलावा, व्यक्ति को भगवान की प्रार्थना और ध्यान भी निरंतर करते रहना चाहिए.
माफ करने का स्वभाव अपनाएं
नीम करोली बाबा के मुताबिक, व्यक्ति का स्वभाव माफ करने वाला होना चाहिए. उसे क्रोधी स्वभाव का नहीं होना चाहिए, क्योंकि माफ करने की आदत बहुत अच्छी आदत होती है. वह कहते थे कि माफ करने से मन शांत चित्त हो जाता है. यह जीवन को सकारात्मक तरीके से चलाने में मदद करता है.
इच्छाओं का करें त्याग
नीम करोली बाबा कहते थे कि व्यक्ति को किसी भी चीज की चाहत नहीं रखना चाहिए. सभी इच्छाओं को त्याग देना चाहिए. इसी से व्यक्ति को प्रभु दिखाई देते हैं. इसके अलावा, व्यक्ति को हमेशा सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए, क्योंकि सभी धर्म भगवान की तरफ ही ले जाते हैं.
खुद पर कभी न करें अभिमान
नीम करोली बाबा कहा करते थे कि व्यक्ति को खुद पर कभी अभिमान नहीं करना चाहिए, क्योंकि शरीर नश्वर होता है. इसे एक दिन ईश्वर में ही मिल जाना होता है. ऐसे में होने वाली बीमारी और किसी का दाह संस्कार देखना जीवन की सच्चाई को दिखाता है.
यह भी पढ़ें- Neem Karoli Baba: इन लोगों के पास कभी नहीं टिकता धन, तिजोरी रहती है खाली
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.