Daily Life Hacks: हम अपने जीवन में रोजाना कई तरह के काम करते हैं. अक्सर हम इन कामों को वैसे ही करते हैं जैसा हमेशा से करते आये हैं. हमने इस बात की भनक भी नहीं लगती है कि हो सकता है हमारे उस काम को करने का तरीका गलत हो. आज इस स्टोरी में हम आपको रोजमर्रा की कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने वाले हैं जिनका इस्तेमाल आप हो सकता है गलत तरीके से कर रहे हों.
हमारे दिन की शुरुआत हमारे हाथों में टूथब्रश से ही होती है. अक्सर हम देखते हैं कि लोग अपने टूथब्रश में भरकर टूथपेस्ट लेते हैं. लेकिन, क्या आपको पता है ये तरीका गलत होता है? टूथब्रश में भरकर पेस्ट लेने से उसका कोई सार्थक परिणाम सामने नहीं आता, उल्टा टूथपेस्ट की बर्बादी होती है. अगर आप भी यही गलती करते हैं तो जान लें ऐसा करना गलत है. आपको टूथब्रश में एक छोटे मटर के दाने जितना ही टूथपेस्ट लेने की जरुरत होती है और इसमें ही आपका काम आसानी से हो जाता है. छोटे बच्चों के मामले में ऐसा करना सबसे हानिकारक साबित होता है, कई बार ऐसा करने से उनके दांतों से नेचुरल रंग का उड़ जाना और साथ ही डेंटल फ्लूरोसिस जैसी बीमारी भी हो सकती है.
टी बैग का इस्तेमाल हम सभी ने किया है. दरअसल, इसकी मदद से झट से चाय बनाई जा सकती है. लेकिन क्या आप जानते हैं टी बैग इस्तेमाल करने का भी सही और गलत तरीका होता है. हमने अक्सर लोगों को चाय बनाने के लिए गर्म पानी के कप में टी बैग को डुबाते और उठाते देखा है. लेकिन, यह तरीका गलत है. चाय बनाने के लिए आपको टी बैग को बार-बार डुबाने और उठाने की जरुरत नहीं पड़ती है. आपको इसको केवल कप में डुबा कर छोड़ देना होता है. बार-बार टी बैग को चाय में डुबाते रहने से उसका स्वाद बिगड़ जाता है और चाय कड़वी भी हो जाती है.
जब भी हम कहीं ट्रेवल करने जाते हैं तो अपने साथ कपड़े जरूर लेकर जाते हैं. लेकिन, क्या आप सूटकेस में कपड़े पैक करने का सही तरीका जानते हैं? हम अक्सर एक गलती करते हैं, अपने कपड़ों को ऐसे ही बैग में पैक कर देते हैं. बता दें यह तरीका गलत है. ट्रॉली/सूटकेस में कपड़े पैक करने से पहले कपड़ों को मोड़ लेना चाहिए. ऐसा करने से हम कपड़े भरने के लिए बैग में अतिरिक्त जगह मिल जाता है.