Evil Eye Protection: बुरी नजर से खुद को रखना चाहते हैं सुरक्षित? इन चीजों को जरूर रखें अपने पास
Evil Eye Protection: अगर आप खुद को लोगों की बुरी नजर से बचाकर रखना चाहते हैं तो ऐसे में आपको इन चीजों को अपने पास जरूर रखना चाहिए.
Evil Eye Protection: अगर आपको भी आये दिन लोगों की बुरी नजर लग जाती है या फिर किन्हीं कारणों से आपके बने बनाये काम रुक जाते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकती है. एविल आई या फिर नजर लगने का जो कांसेप्ट है वह आज के समय में काफी ज्यादा फैला हुआ है. कई लोगों का तो यहां तक मानना होता है कि लोगों की सिर्फ नजर आप पर पड़ते ही आपका बुरा वक्त शुरू हो सकता है. कई बार ऐसा भी होता है कि आपके बने बनाये कामों के बिगड़ने के पीछे, बीमार पड़ने के पीछे और यहां तक की सफलता न मिलने के पीछे भी बुरी नजर को ही कारण बताया जाता है. ऐसे में लोगों की बुरी नजर हमपर न पड़े इसके लिए इससे बचाव करना भी काफी जरूरी हो जाता है. आज हम आपको कुछ ऐसी चेजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको हमेशा अपने पास रखना चाहिए अगर आप लोगों की बुरी नजर से बचकर रहना चाहते हैं तो.
भगवान की तस्वीर
अगर आप खुद को लोगों की बुरी नजर से बचाकर रखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने पास भगवान की एक तस्वीर जरूर रखनी चाहिए. इससे बेहतर आपके लिए और कुछ भी नहीं हो सकता है. कई घरों में आपको भगवान गणेश की, भगवान हनुमान की या फिर मां दुर्गा की तस्वीर काफी आसानी से देखने को मिल जाएगी. इन तस्वीरों को बुरी नजर से आपको बचाकर रकने के साथ ही ताकत का भी प्रतीक माना गया है.
Also Read: Vastu Tips: भूलकर भी इन चीजों को अपने घर पर कभी न रखें खाली, लग सकता है दोष हो सकते हैं गरीब
Also Read: Vastu Tips: व्यापार में दोगुनी रफ्तार से होगी तरक्की, इन बातों का ख्याल रखने से नहीं होगी हानि
काला धागा
भारत में बुरी नजर से बचे रहने के लिए काले धागे का इस्तेमाल एक लंबे समय से किया जाता रहा है. ऐसा माना जाता है कि काले रंग का धागा आपको पीढ़ियों से चली आ रही बुरी नजर से बचाकर रख सकता है. बुरी नजर से बचने के लिए आप काल धागे को अपनी कलाई में या फिर टखने में बांधकर रख सकते हैं. कई लोग इसे अपने गले पर भी बांधकर रखते हैं. माना जाता है कि काला धागा बुरी शक्तियों को एब्जॉर्ब कर उसे दूर भेज देता है.
लौंग
लौंग का इस्तेमाल सिर्फ किचन में ही नहीं बल्कि बुरी नजर से बचने के लिए भी किया जा सकता है. इसका इस्तेमाल सदियों से लोगों के बुरी नजर से बचे रहने के लिए और उन्हें पवित्र करने के लिए किया जाता रहा है. बता दें लौंग आपको बुरी नजर के अलावा जादू-टोने से भी बचकर रहने में मदद कर सकता है. कई घरों में यह मान्यता होती है कि अगर आप पूजा पाठ के दौरान लौंग को जलाकर इसके धुंए को पूरे घर पर फैलाते हैं तो इससे पर्यावरण शुद्ध हो जाता है.
Also Read: Vastu Tips: देखते ही देखते नौकरी में मिलने लगेगी तरक्की, ऑफिस में करें ये छोटे से बदलाव
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.