अगर आपकी भी परीक्षा है नज़दीक, तो ना करें ये गलती

पढ़ाई जीवन की ऐसी पूंजी है जिसके लिए त्याग के साथ अनुशासन जरूरी है. इन दिनों 10वीं और 12वीं की परीक्षा नजदीक आ रही है और आने वाले महीनो में सभी स्कूलों में वार्षिक परीक्षाएँ शुरु हो जाएगी.ऐसे में बच्चे काफी परेशान और डर जाते हैं कि परीक्षा की तैयारी कैसे करें लेकिन ये टिप्स आपकी काफी मदद करेंगे.

By Meenakshi Rai | January 10, 2024 6:00 AM
undefined
अगर आपकी भी परीक्षा है नज़दीक, तो ना करें ये गलती 2

टालमटोल

आज हम आपके लिए लेकर आए है कुछ ऐसे टिप्स जो आपकी परीक्षा की तैयारी में करेगी आपकी मदद और आप सफलतापूर्वक कर पाऐंगे अपने ध्यान को केंद्रित. हम आपको बताएँगे कुछ ऐसी चीज़े जिसे भूल कर भी ना भूलें

टालमटोल

अक्सर बच्चे आज के काम को कल पर टाल देते हैं, और उनकी ये आदत उनकी पढ़ाई के लिए यह एक बहुत बड़ी गलती हो सकती है . आज की पढ़ाई को कल पर बिल्कुल ना टालें अगर आप ऐसा करते हैं तो अंतिम समय में आप बेहद दवाब में आ सकते है, और आप सही ढ़ंग से अपने अध्ययन को खत्म भी नहीं कर पाएंगे.

मल्टीटास्किंग

पढ़ाई के समय मल्टीटास्किंग से बचें .अक्सर बच्चों में देखा गया है कि पढ़ाई के बीच वो फोन का इस्तेमाल करते हैं पढ़ाई को छोड़कर बीच में रील्स देखने लगते हैं ऐसे में ये उनकी पढ़ाई को काफी हद तक नुक्सान पहुँचा सकता ह एक समय पर एक ही विषय पर ध्यान दें

छोटे-छोटे ब्रेक्स से रखे

खुद को तरोताज़ा अगर आप अपनी परीक्षा की तैयारी के लिए आठ-दस घंटे पढ़ाई कर रहे हैं तो बीच-बीच मंे ब्रेक लेना ना भूलें अक्सर लोग लगातार पढ़ाई के बीच ब्रेक नहीं लेते हैं, और थोड़े ही समय के बाद उनका ध्यान केंद्रित नहीं रह पाता.

बिना योजना बनाएं ना बैठे

पढ़ाई करने से पहले एक सटीक योजना बनाना बेहद जरूरी होता है. अगर आप पूरी योजना के साथ पढ़ने बैठते हैं तो आप सही समय पर सही चीज़ें बिना वक्त़ बरबाद किए पढ़ पाएंगे.

रिपोर्ट- साक्षी

Also Read: जाड़े में बहुत फास्ट बनेगा स्कूली बच्चों का ब्रेकफास्ट, यहां देखें स्वादिष्ट नाश्ते के कई विकल्प

Next Article

Exit mobile version