22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Foot Sole Shape Personality Test: आपके तलवों की बनावट में छिपा है किस्मत का राज, जानें कैसे

Foot Sole Shape Personality Test: सिर्फ हाथों पर ही नहीं बल्कि आपके तलवों पर भी कुछ रेखाएं होती हैं जो आपके भविष्य और आपके व्यक्तित्व के बारे में बताती हैं. ज्योतिष शास्त्र में एक मात्र सामुद्रिक शास्त्र है जिसके माध्यम से आपके शरीर के कुछ अंगों को देखकर आप अपनी किस्मत राज जान सकते हैं.

Expert Astro tips: ज्योतिषशास्त्र में हाथों और पैरों की रेखाओं में भी हमारी किस्मत और भविष्य से जुड़ी कुछ बातें छिपी होती हैं. आपने अक्सर लोगों को यह कहते हुए सुना होगा कि हाथों की रेखाएं आपकी किस्मत बदल सकती हैं, लेकिन सिर्फ हाथों पर ही नहीं बल्कि आपके तलवों पर भी कुछ रेखाएं होती हैं जो आपके भविष्य और आपके व्यक्तित्व के बारे में बताती हैं. ज्योतिष शास्त्र में एक मात्र सामुद्रिक शास्त्र है जिसके माध्यम से आपके शरीर के कुछ अंगों को देखकर आपके आने वाले समय के बारे में जानकारी दी जाती है. इन्हीं में से एक है फुट रीडिंग यानी हाथों के साथ-साथ पैरों की रेखाओं से भी भविष्य बताना.

पैर पढ़ना भारत और चीन में एक प्राचीन अवधारणा है और इसमें एक व्यक्ति अपने पैर की उंगलियों या अपने तलवों की रेखाओं के बारे में जानकारी लेता है. यह व्यापक रूप से माना जाता है कि तलवे किसी व्यक्ति के बारे में उसके पैरों के शीर्ष से अधिक बताते हैं और आपके भविष्य के बारे में भी बताते हैं. आइए जानते है कि आपके पैर कैसे भविष्य बता सकते हैं.

पैर पढ़ने का विज्ञान क्या कहता है?

यह रिफ्लेक्सोलॉजी का विस्तार है और माना जाता है कि यह स्वास्थ्य समस्याओं, भावनात्मक कल्याण और व्यक्तित्व प्रकार को प्रकट करता है. पैर पढ़ने वाले विशेषज्ञों का मानना है कि प्रत्येक व्यक्ति के पास एक पुरुष और एक महिला का पैर होता है, दाहिना पैर पुरुष के रूप में कार्य करता है और बायां महिला के रूप में कार्य करता है.

पैरों का आकार बताता है स्वभाव

  • आप अपने पैरों के तलवों से किसी भी व्यक्ति के स्वभाव के बारे में जान सकते हैं. इसमें कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए. आइए जानें क्या हैं वो चीजें- अगर आपको अपने तलवों के बीच खड़ी रेखाएं दिखाई देती हैं, तो हो सकता है कि आप आत्मसम्मान में कमी महसूस कर रहे हों.

  • यदि पैरों के तलवों पर रेखाएं तिरछी हों तो यह आपकी अनिर्णयता को दर्शाती है. ऐसे लोग किसी भी बात पर दृढ़ नहीं रह पाते और निर्णय लेने में देरी करते हैं.

  • संकीर्ण एड़ियों का मतलब है कि आपको अधिक सुरक्षा की आवश्यकता है और आप कई चीजों के लिए दूसरों पर निर्भर हैं.

  • यदि आप किसी बात को लेकर अनिर्णय में हैं या अपने जीवन के किसी पहलू में संघर्ष कर रहे हैं, तो पैर पढ़ने से आपकी दुविधा दूर हो सकती है.

Also Read: Lip Shape Personality Test: होंठ के आकार और रंग से जानें व्यक्ति की पर्सनालिटी और स्वभाव
पैरों की रेखाओं में किस्मत छुपी होती है

  • फुट रीडिंग में पैरों के तलवों की बनावट और उनमें बने निशानों के आधार पर तलवों में मौजूद कुछ रेखाएं भविष्य के बारे में बताती हैं. ऐसा माना जाता है कि जिन लोगों के तलवे देखने में मुलायम होते हैं और उन पर रेखाएं कम होती हैं, वे अधिक भाग्यशाली होते हैं. ऐसे लोगों पर लक्ष्मी की कृपा अधिक रहती है.

  • जिन लोगों के तलवों पर तिरछी रेखाएं होती हैं और वे बेचैन दिखते हैं उनके जीवन में परेशानियां अधिक होती हैं.

  • चपटे पैर वाले लोग मेहनती और खुले विचारों वाले होते हैं. ऐसे लोग हमेशा दूसरों की मदद करते हैं और यही कारण है कि ये लोगों के बीच मशहूर होते हैं.

  • यदि तलवे में चक्र, कमल का फूल या शंख दिखाई दे तो आपको जीवन में खूब प्रसिद्धि मिलेगी और किसी बड़े स्थान पर नौकरी मिलेगी.

  • इस तरह आप भी अपने पैरों से अपने भविष्य के बारे में जान सकते हैं और अपना स्वभाव जान सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें