Eye Care Tips: आंखों में ठंडक की जगह परेशानियां दे सकता है गुलाबजल, इन बातों का रखें खास ध्यान
Eye Care Tips: लोग अक्सर अपनी आंखों में ठंडक के लिए गुलाबजल लगाते हैं, ऐसे में इन बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है.
Eye Care Tips: गुलाबजल का उपयोग सालों से किया जा रहा है, कुछ लोग इसे सुंदरता को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करते हैं तो कुछ लोग आंखों के लिए, लोगों को इसे आंखों में डालने पर ठंडक महसूस होती है, लेकिन अगर कुछ सावधानियां न बरती जाए तो आप की आंखों को नुकसान भी पहुंच सकता है, ऐसे में खास तौर से इन बातों का ध्यान रखना जरूरी है.
Eye Care Tips: आंखों का कर लें जांच
कई लोगों को आंखों में अलग अलग तरह की एलर्जी हो सकती है. ऐसे में आप गुलाब जल की कुछ बूंदों को अपनी आंखों पर डालें, अगर आप को जलन या चुभन महसूस हो तो समझ जाएं कि आपकी आंखें गुलाबजल के प्रति हानिकारक है और उसका उपयोग तुरंत बंद कर दें.
Also Read: Eyes Colour Personality Traits: आंखों के रंग में छिपी है आपकी पर्सनालिटी के राज
Eye Care Tips: अच्छी क्वालिटी के गुलाबजल का करें इस्तेमाल
हमारी आंखे काफी सेंसिटिव होती हैं, ऐसे में खास तौर से मेडिकेटेड गुलाब जल का इस्तेमाल करें. यूं तो बाजार में कई अलग अलग ब्रांड के महंगे सस्ते गुलाबजल उपलब्ध हैं, लेकिन ये ध्यान रखें कि आप जिस गुलाबजल का इस्तेमाल कर रहे हैं वो केमिकल फ्री हो.
Eye Care Tips: गंदे हाथों से न करें गुलाबजल का इस्तेमाल
अगर आप को गुलाबजल को हाथों में लेकर आंखों के आसपास लगाने की आदत है तो इस बात का खास ध्यान दें कि आप अपने हाथों को साफ रखें ताकि किसी भी तरह की बैक्टीरिया आप के हाथों से आंखों में न जाए.
Eye Care Tips: साफ कॉटन पैड का करें चयन
अधिकतम लोग अपनी आंखों में कॉटन पैड के मदद से गुलाबजल लगाते हैं, ऐसे में ये ध्यान रखें कि आप जिस कॉटन पैड का इस्तेमाल कर रहे हैं वह पूरी तरह से धुला हुआ हो ताकि आपकी आंखों में किसी भी प्रकार का बैक्टिरियल इन्फेक्शन न हो.
Also Read: Eye Care Tips: बिना ग्लासेज के देखने में हो रही दिक्कत? इन तरीकों से हटाएं चश्मा