Loading election data...

Eyeliner Tips: आंखों को खूबसूरत बनाएगी ये लाइनर हैक्स, आप भी जरूर करें ट्राई

Eyeliner Tips: अक्सर ऐसा होता है कि जब भी हम पहली बार आईलाइनर लगाते हैं तो कई बार हमारे हाथ हिल जाते हैं या कभी लाइन इधर-उधर खिंच जाती है, जिसकी वजह से हमें अपना लुक सही करने में घंटों लग जाते हैं.

By Bimla Kumari | September 16, 2024 3:38 PM

Eyeliner Tips: जब भी हम कहीं जाते हैं तो आउटफिट के हिसाब से मेकअप करना पसंद करते हैं. उसी के हिसाब से हम अपने लिए आई मेकअप चुनते हैं. लेकिन दिक्कत तब आती है जब हमें आईलाइनर लगाना होता है. अगर आप बिगनर हैं तो आपको कई बार इस परेशानी का सामना करना पड़ा होगा. अक्सर ऐसा होता है कि जब भी हम पहली बार आईलाइनर लगाते हैं तो कई बार हमारे हाथ हिल जाते हैं या कभी लाइन इधर-उधर खिंच जाती है, जिसकी वजह से हमें अपना लुक सही करने में घंटों लग जाते हैं.

ऐसे में आपको इन हैक्स के बारे में जानना जरूरी है. इससे आपका आईलाइनर परफेक्ट लगेगा और इसे लगाने में ज्यादा समय भी नहीं लगेगा.

Makeup with eyeliner and falce eyelashes

also read: Stretch Marks Remove: प्रेगनेंसी के बाद कैसे हटाएं स्ट्रेच मार्क्स, इन…

कैसे लगाएं परफेक्ट आईलाइनर

अगर आप परफेक्ट आईलाइनर लगाना चाहती हैं तो इसके लिए सबसे अच्छा हैक है टेप. इसकी मदद से आप परफेक्ट आर्क बना लेंगी. इसके लिए सबसे पहले आपको 2 सेंटीमीटर लंबा सेलो टेप काटना होगा. फिर इसे पहले हाथ पर 2-3 बार लगाकर हटा दें. इससे इसका एक्स्ट्रा ग्लू निकल जाएगा. इसके बाद इसे आंखों के बाहरी किनारे पर लगाएं. अब टेप के किनारे से लाइनर खींचे. इसके बाद टेप को हटाकर आईलाइनर भरें. आपको बस इस बात का खास ख्याल रखना है कि टेप आंखों पर सही तरीके से लगा हो. इसके बाद इसे हटा दें. इससे आपका आईलाइनर कम समय में परफेक्ट दिखेगा.

Beautiful woman applying eyeliner

also read: Kids Brain Foods: बच्चों को खाने में दें ऐसी चीजें, टेस्ट…

चमच्च से लगाएं परफेक्ट आईलाइनर

अगर आप विंग्ड आईलाइनर लगाना चाहती हैं तो इसके लिए आपको एक चम्मच की जरूरत होगी. इसे लें और इसके हैंडल को आंखों के बाहरी कोने पर रखकर एक लाइन खींचें. अब दूसरी आंख पर भी ऐसा ही करना है. इसके बाद चम्मच के अगले सिरे को पलकों पर रखकर गोल किनारा बनाना है. फिर चम्मच को हटाकर इसे भरें। 1 मिनट में विंग्ड आईलाइनर बनकर तैयार हो जाएगा. इसे लगाने के बाद आपका मेकअप लुक कंप्लीट हो जाएगा.

Applying eyeliner

लाइनर लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान

  • इसके लिए आपको अपने हाथों को स्थिर रखना होगा. बार-बार हाथ हिलाने से ये खराब हो सकते हैं.
  • आंखों के आकार को ध्यान में रखते हुए आईलाइनर बनाएं.
  • आईलाइनर धीरे-धीरे बनाएं, इससे परफेक्ट आईलाइनर मिलेगा.
  • इन टिप्स की मदद से आप दिवाली पर परफेक्ट आईलाइनर लगा सकती हैं और मिनटों में लुक पूरा कर सकती हैं.

Trending Video

Next Article

Exit mobile version