F Letter Names: आजकल हर मां-बाप अपने बच्चों को अर्थपूर्ण और मॉडर्न नाम देना चाहते हैं, क्योंकि माना जाता है कि नाम का असर व्यक्तित्व पर पड़ता है. इसलिए नाम रखने से पहले पेरेंट्स बहुत सोच विचार करते हैं. ऐसे में अगर आप अपने बच्चे को अंग्रेजी के F अक्षर से नाम देना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में F अक्षर से कई खूबसूरत नाम बताए गए हैं. ये नाम बच्चे पर बहुत ही खिलेगा. साथ ही ये नाम यूनिक होने के साथ-साथ मॉडर्न भी हैं. इस लिस्ट में से आप अपने बच्चे के लिए कोई भी नाम चुन सकते हैं.
यह भी पढ़ें- E Letter Names: E अक्षर से निकला है, तो बच्चे को दें ये खूबसूरत नाम, देखें लिस्ट
यह भी पढ़ें- D letter Names: बच्चे के लिए बेहद खूबसूरत हैं D अक्षर से ये नाम, अर्थ भी शानदार
- फलित– जो जमीन उपजाऊ हो.
- फणीश– भगवान शिव से जुड़ा हुआ एक नाम.
- फलितांश– जो शख्स परिणामों को स्वीकार करें.
- फाल्गुन– जो शीत के मौसम में जन्मा हो.
- फुरोघ– इस नाम का अर्थ वैभव होता है.
बच्चों के यूनिक और मॉडर्न नेम की तलाश कर रहें तो क्लिक करें
- फनेंद्र– इस नाम का अर्थ दिव्य सांप होता है.
- फणेश– इस नाम का अर्थ सुंदर होता है.
- फाल्गुनी– जिसका पूर्णिमा के दिन जन्म हो.
- फणीश्वर– जो सांपों का देव हो यानी वासुकि.
- फलिनी– इस नाम का अर्थ फलदायक होता है.
यह भी पढ़ें- C letter Names: अपने बच्चे को दें C अक्षर का ये शानदार नाम, पहले नहीं सुना होगा