Face Bleaching Tips: हो सकता है कि आपको भी फेस ब्लीचिंग करना पसंद हो. इससे चेहरे पर बहुत अच्छी चमक आती है, चेहरा बहुत खूबसूरत दिखता है और चेहरे पर मौजूद बालों को ब्लीच से छिपाया जा सकता है. वैसे तो चेहरे पर ब्लीचिंग करने का तरीका बहुत आसान है, लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि अगर आप अपने चेहरे पर किसी भी तरह के केमिकल का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको थोड़ी सावधानी जरूर बरतनी होगी. किसी भी तरह के केमिकल चेहरे पर रिएक्शन भी कर सकते हैं.
इन दिनों स्किन लाइटनिंग के लिए हर तरह से ब्लीच का इस्तेमाल किया जा रहा है और स्किन टोन को सही करने के लिए यह अलग-अलग वैरिएंट में आने लगी है. चाहे कोई भी बड़ी कंपनी यह दावा क्यों न करे कि ब्लीच ऑर्गेनिक है, लेकिन यह बात तो माननी ही पड़ेगी कि ब्लीच में केमिकल मिलाए जाते हैं. अगर आप अपनी त्वचा पर ब्लीच लगा रहे हैं, तो कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. आइए इस बारे में विस्तार से जानें.
also read: Remedies For Dark Circles: आंखों के नीचे के डार्क सर्कल्स को…
also read: Hairstyles: हर चेहरे और मौसम के लिए परफेक्ट हेयर स्टाइल्स, जानिए…
ब्लीच लगाते समय क्या करें?
सबसे पहले बात करते हैं स्किन ब्लीच लगाने के सही तरीके की. जब हम अपनी त्वचा पर ब्लीच लगाते हैं तो हमें क्या करना चाहिए?
बस इसे 10 मिनट तक लगाकर रखें
आपको यह ध्यान रखना होगा कि ब्लीच हमेशा 10 मिनट तक ही लगाई जाती है. इससे ज्यादा अगर आप ब्लीच को अपनी त्वचा पर लगाए रखेंगे तो यह काफी नुकसान पहुंचा सकती है. इससे आपकी त्वचा जल भी सकती है. ब्लीच में क्लोरीन की मात्रा ज्यादा होती है और अगर यह त्वचा पर ज्यादा लग जाए तो इससे त्वचा में एलर्जिक रिएक्शन भी हो सकता है.
इसे रात में लगाना बेहतर होता है
रात को सोने से पहले 10 मिनट तक ब्लीच लगाएं और फिर इसे हटाकर अपने चेहरे पर कोई भी मॉइश्चराइजर या नाइट क्रीम लगा लें. ध्यान रखें कि ब्लीच को कभी भी रात भर लगाकर नहीं रखना चाहिए. इससे आपके चेहरे पर गंभीर जलन हो सकती है. नेचुरल ग्लो के लिए रात भर स्किन रिपेयर ज्यादा जरूरी है.
also read: Vastu Tips: जानिए वास्तु शास्त्र के अनुसार कैसा होना चाहिए आपका…
also read: Hair Care Tips: नीम के पत्तों का ऐसे करें इस्तेमाल, जाने क्या है फायदे
ब्लीच लगाने से पहले अपनी त्वचा को साफ करें
अपनी त्वचा को साफ रखना बहुत जरूरी है क्योंकि अगर चेहरे पर ज्यादा तेल या गंदगी होगी तो आपकी त्वचा बिल्कुल भी अच्छी नहीं रहेगी. इससे त्वचा के रोमछिद्र बंद हो जाएंगे और आपकी त्वचा पर कोई असर नहीं होगा.
ब्लीच लगाते समय क्या न करें?
हम यह तो जान गए कि त्वचा पर ब्लीच लगाते समय क्या करना चाहिए, लेकिन अब बात करते हैं कि अगर आप त्वचा पर ब्लीच लगा रहे हैं तो क्या न करें.
48 घंटे तक धूप में न जाएं
अगर आप ब्लीच लगाने के तुरंत बाद धूप में जाते हैं तो इससे त्वचा और भी संवेदनशील हो जाती है. त्वचा की संवेदनशीलता अधिक परेशान कर सकती है और रिएक्शन भी कर सकती है। ब्लीच लगाने के बाद धूप से बचना चाहिए.
संवेदनशील क्षेत्रों पर ब्लीच न लगाएं
होंठों के आस-पास और आंखों पर जैसे संवेदनशील क्षेत्रों पर ब्लीच लगाने से बचें. इससे त्वचा में और जलन होती है. ब्लीच को केवल चेहरे और गर्दन के सामान्य क्षेत्रों पर ही लगाना चाहिए.
अगर आपको त्वचा की देखभाल करनी है तो इस बात का ध्यान रखना होगा कि कम से कम 15 दिनों के अंतराल पर ब्लीच लगाएं. ब्लीच में कई तरह के रसायन होते हैं और इसे लगाने से पहले आपको अपनी त्वचा पर पैच टेस्ट जरूर करना चाहिए.
ब्लीच लगाने का सही समय क्या है?
रात के समय चेहरे पर ब्लीच लगाना सही है. जब आप सोने जाएं उसके 10 मीनट पहले लगाएं.
ब्लीच लगाने के बाद क्या न करें?
ब्लीच लगाने के बाद धूप में न निकले, बेहतर होता की 48 घंटे कम से कम धूप में न जाएं, तो ब्लीच अचछा परिणाम देगा.
कहां ब्लीच नहीं लगाना चाहिए?
होठ के आसपास, आंखों के आसपास बचा कर ब्लीच करें, ये बेहद संवेदनशील होते हैं.