Facial Hair को कम करने के लिए ऐसे करें बेसन का इस्तेमाल

Facial Hair: अगर आपके चेहरे पर भी अनचाहे बाल निकल आयें हैं और आप उनसे छुटकारा पाना चाहती हैं, तो इस लेख में आपको यह बताया जा रहा है कि बेसन के इस्तेमाल से इस समस्या को कैसे दूर किया जा सकता है.

By Tanvi | October 5, 2024 5:51 PM

Facial Hair: बेसन का इस्तेमाल कई सालों से चेहरे की रंगत निखारने के लिए किया जा रहा है. बेसन के इस्तेमाल से चेहरे पर होने वाली कई तरह की समस्या को दूर किया जा सकता है, जिसमें से एक समस्या चेहरे पर अनचाहे बालों का आना भी शामिल होता है. कुछ हार्मोनल चेंज के कारण लड़कियों के चेहरे पर भी यह अनचाहे बाल आ जाते हैं, जो कई लड़कियों के आत्मविश्वास को कम कर देते हैं और वो इन बालों से छुटकारा पाने के लिए कई तरह के उपायों का सहारा भी लेने लगती हैं. कभी अपने चेहरे पर वैक्स का इस्तेमाल करती हैं, तो कभी किसी महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं, इन उपायों को करने के बाद भी वो इस समस्या का स्थाई रूप से कोई हल नहीं खोज पाती हैं. अगर आपके चेहरे पर भी अनचाहे बाल निकल आयें हैं और आप उनसे छुटकारा पाना चाहती हैं, तो इस लेख में आपको यह बताया जा रहा है कि बेसन के इस्तेमाल से इस समस्या को कैसे दूर किया जा सकता है.

ऐसे बनाएं फेस पैक

चेहरे से अनचाहे बाल हटाने के लिए आप बेसन के सीटेमाल से एक फाके पैक बना सकते हैं, जिसके लिए आपको निम्नलिखित सामग्रियों की आवश्यकता पड़ेगी.

  • 2 बड़े चम्मच बेसन
  • 1 चम्मच हल्दी पाउडर
  • 2 बड़े चम्मच दूध या दही
  • 1 चम्मच शहद
  • आधा चम्मच नींबू का रस

Also read: चाहते हैं लंबे और घने बाल? ऐसे करें लौंग के पानी का इस्तेमाल

Also read: Karwa Chauth Mehndi: करवा चौथ पर खूब होगी तारीफ, देखें क्या है मेहंदी का नया ट्रेंड

ऐसे करें इस्तेमाल

अनचाहे बालों को हटाने के लिए बेसन का फेस पैक बना रहे हैं तो इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में 2 बड़े चम्मच बेसन डालें और उसमें 1 चम्मच हल्दी पाउडर, फिर इस मिश्रण में 2 बड़े चम्मच दूध या दही और 1 चम्मच नींबू का रस डाल कर इस पेस्ट को अच्छी तरह मिला लें अब इस पेस्ट में आधा चम्मच नींबू का रस डालें और एक पतले ब्रेश की सहायता से आपके चेहरे में जहां-जहां पर भी अनचाहे बाल निकल आए हैं, वहां लगाएं. इसे अपने चेहरे में 20 से 25 मिनट तक रहने दें और फिर गीले तौलिए की सहायता से पोछें. बेहतर परिणाम पाने के लिए ऐसा हफ्ते में 1 से 2 बार जरूर करें. 

Also read: प्रेमानन्द महाराज ने बिल्ली के रास्ता काटने पर कही यह बात, जानें शगुन होता है या अपशगुन

Trending Video

Next Article

Exit mobile version