23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Fake Friends: दोस्ती सच्ची है या झूठी? दोस्त की ये हरकतें देती है साफ संकेत

Fake Friends: जिस व्यक्ति को आप अपना सच्चा दोस्त मानते हैं और उसे अपने सारे राज बताते हैं, वही आपको धोखा देता है. ऐसे में कैसे पता करें कि जिस व्यक्ति को आप दिल से अपना दोस्त मानते हैं, क्या उसके मन में भी आपके लिए वही भावनाएं हैं या वो आपका नकली दोस्त है?

Fake Friends: दोस्ती का रिश्ता सबसे खास होता है क्योंकि यह वो रिश्ता होता है जिसे हम खुद चुनते हैं. आप अपने दोस्त के साथ अपनी सारी खुशियां और दुख खुलकर शेयर करते हैं. लेकिन, आज के समय में सच्चा दोस्त मिलना बहुत मुश्किल है. कई बार दोस्ती में धोखा भी मिल जाता है. जिस व्यक्ति को आप अपना सच्चा दोस्त मानते हैं और उसे अपने सारे राज बताते हैं, वही आपको धोखा देता है. ऐसे में कैसे पता करें कि जिस व्यक्ति को आप दिल से अपना दोस्त मानते हैं, क्या उसके मन में भी आपके लिए वही भावनाएं हैं या वो आपका नकली दोस्त है?

कैसे पता करें कि आपका दोस्त आपको आगे बढ़ने में मदद करेगा? क्या वो आपकी सफलता से खुश है या ईर्ष्यालु? क्या वो आपसे सच्चे दिल से जुड़ा है या आपसे ईर्ष्या करता है? क्या वो आपकी खुशी में खुश होता है और आपकी परेशानियों को समझता है? क्या वो आपको धोखा दे रहा है? आइए आपको कुछ ऐसे संकेतों के बारे में बताते हैं, जिनके मिलने पर आपको अपने दोस्त से दूरी बना लेनी चाहिए.

Istockphoto 625736338 612X612 1
Friends with stack of hands showing unity

also read: Mehndi Designs: नवरात्रि पर लगाइए खूबसूरत मेहंदी डिजाइन

अचानक से मीठा हो जाना

अगर आपके आस-पास कोई ऐसा दोस्त है जो आमतौर पर आपके साथ रूखा व्यवहार करता है, लेकिन अगर उसे आपसे कोई काम है तो वो अचानक से मीठा हो जाता है. वहीं जब आपके पास काम होगा तो कोई उस पर ध्यान नहीं देगा और कोई आपकी मदद नहीं करेगा. ऐसे दोस्त आपके बारे में सब कुछ जानने के लिए उत्सुक रहते हैं. ऐसे नकली दोस्तों से दूरी बनाकर रखना ही बेहतर है.

मज़ाक उड़ाना


आपके दोस्त आपको अपने बारे में नहीं बताते लेकिन आपके बारे में सब कुछ जानना चाहते हैं. इसके साथ ही वो आपकी कमज़ोरियों को जानकर आपका मज़ाक उड़ाते हैं. अपने दोस्त को भूलकर भी अपनी ज़िंदगी से जुड़ी कोई ऐसी बात न बताएं जिससे आप कमज़ोर पड़ें.

Istockphoto 927720230 612X612 1
Fake friends: दोस्ती सच्ची है या झूठी? दोस्त की ये हरकतें देती है साफ संकेत 4

also read: Malpua Recipe, Navratri 2024:  नवरात्रि के चौथे दिन मां कूष्माण्डा को…

शर्त रखना

अगर कोई दोस्त आपसे दोस्ती में शर्त रखता है और उसे प्यार या सच्ची दोस्ती कहता है तो ये गलत है. क्योंकि सच्ची दोस्ती में कोई शर्त नहीं होती. बल्कि दोस्ती बिना किसी शर्त के की जाती है. ऐसा नकली दोस्त शर्त के नाम पर आपको धोखा दे सकता है.

जज करना

अगर कोई दोस्त आपको हर छोटी-छोटी बात पर जज करता है या आपका मज़ाक उड़ाता है तो यकीन मानिए ऐसे लोग दोस्त के भेष में धोखेबाज़ होते हैं. वह कभी भी आपकी भलाई के बारे में नहीं सोचता, बल्कि सार्वजनिक स्थानों पर आपका मज़ाक उड़ाकर आपको शर्मिंदा करने के अवसर तलाशता है. वह आपको आंकता है और आपको खुद से कमतर या कमतर महसूस कराता है.

Istockphoto 1030809618 612X612 1
Friendship

also read: Personality Traits: आंखों पर तिल है, क्या आपके व्यक्तित्व का रहस्य…

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें