Falgun Month 2023 Vrat Tyohar: फाल्गुन माह की  होने वाली है शुरुआत, जानें इस माह के व्रत त्योहार

Falgun Month 2023 Vrat Tyohar: इस साल फाल्गुन महीने की शुरुआत 6 फरवरी 2023, सोमवार से हो रही है और समाप्ति 7 मार्च 2023, मंगलवार को हो रही है. यहां देखें फाल्गुन माह में मनाए जानें वाले व्रत त्योहारों के बारे में फाल्गुन माह के व्रत और त्योहार-

By Shaurya Punj | February 2, 2023 4:30 PM

Falgun Month 2023 Vrat Tyohar: हिंदू पंचाग का आखिरी महीना होता है फाल्गुन, इसके बाद हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है. हिंदू पंचाग के अनुसार चैत्र पहला माह होता है और फाल्गुन आखिरी माह माना जाता है. अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार इस साल फाल्गुन महीने की शुरुआत 6 फरवरी 2023, सोमवार से हो रही है और समाप्ति 7 मार्च 2023, मंगलवार को हो रही है.  इस माह में ऋतु में बड़ा परिवर्तन हो रहा होता, बसंत ऋतु के समय नए फूल आ रहे होते हैं जो प्रकृति को खूबसूरत बनाते हैं. इस माह में ढेर सारे व्रत त्योहार मनाए जाते हैं. यहां देखें फाल्गुन माह में मनाए जानें वाले व्रत त्योहारों के बारे में फाल्गुन माह के व्रत और त्योहार-

विजया एकादशी 2023

फाल्गुन के कृष्ण पक्ष की एकादशी को विजया एकादशी के नाम से जाना जाता है. इस दिन एकादशी के व्रत का महत्व होता है और भगवान विष्णु को आराध्य मानकर पूजा जाता है. इस दिन व्रत करने की महत्वता है. इस साल 16 फरवरी 2023 को विजया एकादशी व्रत रखा जाएगा. 17 फरवरी को वैष्णव विजया एकादशी व्रत है.

महाशिवरात्रि 2023

फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को भगवान भोलेनाथ की आराधना की जाती है, इस दिन लोग व्रत करके शिव-पार्वती का ब्याह रचाते हैं.इस साल 18 फरवरी 2023 को महाशिवरात्रि  व्रत रखा जाएगा.

फाल्गुनी अमावस्या

इस दिन को धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जाता है, इस दिन लोग अपने पूर्वजों के लिए दान-तर्पण करते हैं. इस अमावस्या को श्राद्ध पूजन के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है. पंचांग के अनुसार फाल्गुन माह की अमावस्या तिथि 19 फरवरी 2023 को शाम 04 बजकर 18 मिनट पर शुरू होगी और 20 फरवरी 2023, सोमवार को दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर समाप्त हो जाएगी.

आमलकी एकादशी

फाल्गुन की शुक्ल एकादशी को आमलकी एकादशी कहा जाता है. इस उपवास को करना शुभ माना जाता है. सुख-समृद्धि और मोक्ष की कामना हेतु इस दिन उपवास करने का महत्व है. इस साल आमलकी एकादशी शुक्रवार, 03 मार्च 2023 को है.

होली

फाल्गुन की पूर्णिमा के दिन होली का पर्व मनाया जाता है और होलिका पूजन करके शाम के समय दहन किया जाता है. होली दहन के अगले दिन रंगों से होली खेली जाती है. इस पर्व का एक अपना धार्मिक महत्व माना जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल होलिका दहन 7 मार्च 2023 को होगा. जबकि 8 मार्च को रंग वाली होली खेली जाएगी. होली के आठ दिन पहले होलाष्टक लग जाते हैं. इसलिए इस वर्ष 28 फरवरी से होलाष्टक शुरू हो जाएंगे और 7 मार्च तक रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version