Relationship : ऑफिस में अगर किसी से हो जाए प्यार तो इन बातों का जरूर रखें ख्याल
अगर आप वर्किंग हैं तो ऑफिस ऐसी जगह है जहां काम की वजह से लोगों का ज्यादातर समय ऑफिस में ही बीतता है, यह ऐसी जगह बन जाती है जहां परिवार के बाद आप सहकर्मियों के साथ सबसे अधिक टाइम देते हैं. ऐसे में कुछ लोगों के साथ एक खास बॉन्ड बन जाता है. कभी -कभी तो कोई आपके लिए बहुत ही खास बन जाता है.
प्यार क्या है और कैसे और कब होता है इस सवाल का जवाब हर किसी के पास उसके नजरिये से अलग होगा. कोई किसी की बातों का दीवाना होता है तो कोई किसी की खूबसूरती का कायल. किसी को कुछ सूझता नहीं बस जिससे प्यार हुआ, उसकी हर बात ही प्यारी लगती है. अगर आप भी कुछ ऐसे ही इमोशन्स से गुजर रहे हैं तो आपके लिए इससे खुशनुमा एहसास कोई नहीं होगा. अगर आपका भी दिल अपने किसी ऑफिस के साथी पर आ गया है तो यह गलत नहीं है लेकिन यह जरूरी है कि आप कुछ बातों का ख्याल जरूर रखें.
सोच विचार करना बेहद जरूरीप्यार होना बेहद आम बात है, जीवन में अक्सर इंसान उसपर आकर्षित होता है जो उसके साथ-साथ उसके काम को भी समझे, ऐसे में ऑफिस के किसी साथी पर दिल आ जाना कोई चौंकाने वाली बात नहीं हैं लेकिन अपने प्यार को शुरू करने से पहले उसके परिणाम को लेकर सोच विचार करना बेहद जरूरी होता है. अपने जीवन के इतने बड़े फैसले लेने से पहले ये जानना बेहद जरूरी होता है, कि उसके परिणाम क्या हो सकते हैं.
कई जगहों पर कंपनी पॉलिसी के अनुसार, दफ्तरों के ऑफिस रोमांस पर प्रतिबंध लगाया जाता हैं. ऐसे में इस चीज़ का ख्याल रखना बेहद जरूरी हो जाता है क्योंकि ज़रा सी लापरवाही आपको आपके काम से बेदखल करा सकती हैं.
सही इंसान की पहचान करना जरूरीअक्सर लोग अपने प्यार के बारे में बहुत जल्द ही अपने दोस्तों और सहकर्मियों को बता देते हैं. अगर आप भी अपने ऑफिस वाले प्यार को अपने सहकर्मियों के बीच सार्वजनिक करना चाह रहें हैं, तो सही व्यक्ति का चुनाव करना बेहद जरूरी हो जाता है. इस बात का ध्यान रखें कि आपकी व्यक्तिगत जिंदगी आपके ऑफिस में गॉशिप का किस्सा ना बन जाएं.
सही समय पर करें रिश्ते को सार्वजनिकएक बार जब आप अपने रिश्ते को सार्वजनिक कर देते हैं तो, लोगों की नज़र आपकेे और आपके प्रेमी पर ही होती है. जो लोग आपसे मतलब नहीं रखते हैं, उन्हें भी आपके बारे में जानने में दिलचस्पी होने लग जाती है. ऐसे में सही समय आने पर ही अपने रिश्ते को सार्वजनिक करें.
रिश्ता ना चलने पर तोड़ना होगा मुश्किलएक ऑफिस में काम करने वाले लोगों के काम का क्षेत्र एक ही होता है. ऐसे में अगर भविष्य में आपका रिश्ता नहीं चला तो रिश्ता तोड़ना मुश्किल होगा. जब दो लोग एक दूसरे से अलग होते हैं, तो नए सिरे से जीवन की शुरुआत के लिए एक दूसरे से अलग रहना पसंद करते हैं लेकिन अगर आप एक ही ऑफिस में काम कर रहे हैं, तो आपके लिए जीवन में आगे बढ़ना बेहद मुश्किल हो सकता हैं क्योंकि आप कई जगहों पर एक दूसरे से टकराते ही रहेंगे और पुरानी बातें याद आती रहेंगी.
आपके काम पर भी होगा इसका असरऑफिस काम करने की जगह होती है लेकिन अगर आप अपने साथी के साथ प्यार भरे संबंध में हैं तो यह रोमांस आपके कार्य प्रदर्शन को भी प्रभावित कर सकता है. आपका ध्यान हमेशा अपने पार्टनर की तरफ जा सकता है, जो आपके कार्य प्रदर्शन पर बुरा असर डाल सकता हैं. इसलिए बेहतर होगा कि आप ऑफिस में अपने प्रेमी से काम की ही बातें करें ताकि किसी और का और आपका काम प्रभावित ना हो. इसका एक दूसरा पहलू यह भी है कि कई रिश्ते ऐसे भी होते हैं जो आपके दिन को अच्छा बनाते हैं. आप अपने पार्टनर को पूरे दिन अपने साथ पाएंगे और एक दूसरे का ख्याल भी रख पाएंगे और साथ-ही-साथ एक दूसरे के काम को भी समझ पाएंगें.
रिपोर्ट- साक्षी
Also Read: Love and Relationship : प्यार के बीच हो लड़ाई तो गलती से भी कभी ना कहें ये बातें