रील्स बनाने की शौकीन हैं आप ? फॉलो करें ये आइडियाज और सोशल मीडिया पर करें राज

इंटरनेट की ताकत से आज दुनिया आपकी मुट्ठी में हैं. और इसी की ताकत है कि एक आम इंसान भी रातों रात पूरी दुनिया में फेमस हो जाता है. ये समय ट्रेंड और ट्रेंडिग टाइम के साथ चलने वालों का है आप भी अगर रील्स बनाने का शौक रखती हैं लेकिन झिझक है क्या करूं तो यहां है कुछ शानदार आइडियाज

By Meenakshi Rai | December 21, 2023 3:57 PM
undefined
रील्स बनाने की शौकीन हैं आप? फॉलो करें ये आइडियाज और सोशल मीडिया पर करें राज 2

Reels में अपने काम को दिखाएं

सबसे आसान और सरल तरीका है कि आप अपने काम को वीडियो के माध्यम से रील्स पर दिखाएं. चाहे आप की वीडियो क्वालिटी अच्छी हो या नहीं वो तो धीरे -धीरे आप सही कर लेंगे मगर लोगों तक अपना काम पंहुचाना आप का पहला काम है . जैसे कि अगर आप का काम फैशन डिजाइनिंग का है तो आप अपने डिजाइन किए हुए कपड़ों को रील्स के माध्यम से लोगों को सोशल मीडिया पर दिखाएं .

अपने स्पेशल स्किल्स को प्रदर्शित करें

अगर आप में कोई ऐसा टैलेंट है जो आप को बाकी लोगों से अलग बनाता है तो आप अपने उस टैलेंट को रील वीडियो पर शेयर कर सकते हैं . जैसे कि अगर आप बेहद ही अच्छी रेसिपीज बनाती हैं या अगर आप किसी आर्ट फॉर्म में माहिर हैं तो इसे आप रील्स के तौर पर दुनिया के सामने प्रेजेंट कर सकते हैं .

बिहाइंड द सीन्स दिखाएं

कई लोग होते हैं जो वीडियो के पीछे की मेहनत को देखना चाहते हैं और उनसे सीखना चाहते हैं . तो ऐसे में अगर आप कोई भी स्पेशल वीडियो लोगों के सामने रील्स के जरिए दिखाते हैं तो आप उन्हें ये जरूर दिखाएं कि आपने वो वीडियो कैसे बनाई या उसमे क्या स्पेशल इफेक्ट्स चुने जिससे वो वीडियो इतनी बेहतरीन बनी.

अपने उसूलों को शेयर करें

कई लोग होते हैं जो सिर्फ पैसे के लिए काम करते हैं मगर कुछ लोग स्वार्थ से हटकर अपने उसूलों पर काम करते हैं . ऐसे में आप रील्स के जरिए लोगों से शेयर कर सकते हैं ये संदेश है कि लोग अपने विचार और उसूलों के सहारे भी मशहूर हो सकते हैं.

Also Read: VIRAL VIDEO : Parle-G रैपर से लड़की ने बना डाला बेहद खूबसूरत स्लिंग बैग, फैशन हैक्स के दीवाने हुए लोग

रील vs रियलिटी

अगर आप दुनिया को सच्चाई दिखाने से नहीं डरते हैं जैसे कि अगर आप एक बिजनेस के मालिक हैं तो लोगों को अपने बिजनेस के बारे में खुल के बताएं ,इसकी शुरुआत इसके प्रोसेस के बारे में सबकुछ बताएं . ऐसे में लोग आप से दिल से कनेक्ट करते हैं और उन्हें एक अपनापन सा महसूस होता है .

फिल्टर्स का इस्तेमाल करें

चाहे लोग आप को कुछ भी कहें मगर आप हमेशा फिल्टर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं और करे भी क्यों न आखिर इसका आविष्कार इस्तेमाल होने के लिए ही तो बना है . ये आप के पोस्ट को और सुंदर और अट्रैक्टिव दिखाती है.

बिफोर एंड ऑफ्टर के कंटेंट को दिखाएं

कई लोगों को आजकल ट्रांसफॉर्मेशन रील्स बहुत ही पसंद आती है जैसे की अगर आप एक स्मॉल बिजनेस ओनर हैं तो आप ने कैसे उस बिजनेस को शुरू किया और अब आप किस मकाम पर पहुंचे हैं . लोग ऐसी खबरें देख कर बहुत ही ज्यादा प्रेरित होते हैं .

म्यूजिकल बनें

डांस और गाने ऐसी चीज़ें हैं जो लोगों को हमेशा से पसंद आई हैं . तो अगर आप अपने सिंपल से वीडियो में भी कोई ट्रेंडिंग सा गाना लगाते हैं तो जाहिर सी बात है यूजर्स ज्यादा से ज्यादा अट्रैक्ट होंगे जिससे आप की रीच बढ़ेगी.

स्टाइल के साथ खेलें

आज कल लोगों को अतरंगी स्टाइल्स बहुत पसंद आती हैं. तो अगर आप को भी लगता है कि आप आज कल के ट्रेंड से हट के कोई अलग फैशन स्टाइल बना सकते हैं तो उसे जरूर शेयर करें .

अपने वीडियो की ‘ट्यूटोरियल’ वीडियो शेयर करें

आज कल इंटरनेट पर लोग नई चीजें सीखने के लिए बेताब हैं.ऐसे में अगर आप अपनी एक्सपर्टाइज की ट्यूटोरियल वीडियो उनके साथ शेयर करते हैं तो उन्हें बेहद ही अच्छा लगता है. जैसे अगर कोई बेहद ही सुंदर गिफ्ट्स अपने हाथों से बनाता है और वो अपनी ट्यूटोरियल वीडियो शेयर करता है तो इससे कई लोग गिफ्ट्स बनाना सीख सकते हैं.

रिपोर्ट : पुष्पांजलि

Also Read: Viral Video : पति ने पत्नी से कुछ ऐसे कहीं दिल की बात,हंसी नहीं रोक पाएंगे आप

Next Article

Exit mobile version