23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Fashion color combinations: फैशन सीक्रेट्स, कलर्स का कमाल, परफेक्ट कॉम्बिनेशन जो आपको देंगे ट्रेंडी लुक

Fashion color combinations: जानें कौन से रंगों के साथ कौन सा रंग पहनें, जिससे आपका लुक और भी स्टाइलिश और ट्रेंडी दिखे. यह फैशन गाइड आपको सही रंग संयोजन के जरिए बेहतर लुक पाने में मदद करेगी.

Fashion color combinations: फैशन की दुनिया में एक परफेक्ट लुक पाना आसान नहीं होता. सही कपड़े चुनना जितना जरूरी है, उससे भी ज्यादा जरूरी होता है सही रंगों का मेल. अगर आप अपने आउटफिट्स को लेकर थोड़ा कंफ्यूज रहते हैं कि कौन सा रंग किसके साथ अच्छा लगेगा, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है. आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे कमाल के रंग संयोजन (color combinations) जो आपके लुक को स्टाइलिश और ट्रेंडी बना देंगे. चाहे आप ऑफिस के लिए तैयार हो रहे हों, किसी पार्टी में जा रहे हों या फिर एक कैजुअल आउटिंग की प्लानिंग कर रहे हों, ये टिप्स आपकी मदद करेंगे.

ब्लैक और गोल्ड का रॉयल कॉम्बिनेशन

Untitled Design 45 2
Fashion color combinations: फैशन सीक्रेट्स, कलर्स का कमाल, परफेक्ट कॉम्बिनेशन जो आपको देंगे ट्रेंडी लुक 4

अगर आप किसी खास मौके पर जाने वाले हैं और अपने लुक में रॉयल टच चाहते हैं, तो ब्लैक और गोल्ड का कॉम्बिनेशन आपके लिए बेस्ट रहेगा. ब्लैक की सादगी में गोल्ड का शिमर चार-चांद लगा देता है. किसी पार्टी या फंक्शन के लिए ब्लैक ड्रेस के साथ गोल्ड एक्सेसरीज पहनें. ये कॉम्बिनेशन आपके लुक को न सिर्फ ग्लैमरस बनाएगा, बल्कि आप सेंटर ऑफ अट्रैक्शन भी बन जाएंगे.

नेवी ब्लू और वाइट का क्लासिक कॉम्बिनेशन

नेवी ब्लू और वाइट का मेल हमेशा से क्लासिक रहा है. ये कॉम्बिनेशन न सिर्फ साफ-सुथरा और एलिगेंट दिखता है, बल्कि ये हर मौके पर फिट बैठता है. नेवी ब्लू की गहराई को वाइट का प्योर और फ्रेश लुक पूरी तरह से बैलेंस करता है. ऑफिस लुक के लिए नेवी ब्लू पैंट्स के साथ वाइट शर्ट या टॉप परफेक्ट है, और अगर आप इसे थोड़ा कैजुअल रखना चाहते हैं तो वाइट स्नीकर्स के साथ पेयर करें.

पिंक और ग्रे का कूल मेल

Untitled Design 46 2
Fashion color combinations: फैशन सीक्रेट्स, कलर्स का कमाल, परफेक्ट कॉम्बिनेशन जो आपको देंगे ट्रेंडी लुक 5

पिंक और ग्रे का कॉम्बिनेशन सुनने में शायद थोड़ा अजीब लगे, लेकिन यकीन मानिए, ये दो रंग साथ में बेहद कूल और मॉडर्न लगते हैं. पिंक की कोमलता को ग्रे का सटल शेड बहुत अच्छे से बैलेंस करता है. अगर आप किसी डे आउटिंग के लिए तैयार हो रहे हैं, तो ग्रे ट्राउजर्स के साथ पिंक टॉप या टी-शर्ट पहनें. ये कॉम्बिनेशन आपको एक फ्रेश और यंग लुक देगा.

मस्टर्ड येलो और ऑलिव ग्रीन का ट्रेंडी कॉम्बिनेशन

अगर आप कुछ नया और ट्रेंडी ट्राई करना चाहते हैं, तो मस्टर्ड येलो और ऑलिव ग्रीन का कॉम्बिनेशन एक अच्छा विकल्प हो सकता है. मस्टर्ड येलो का वाइब्रेंट शेड ऑलिव ग्रीन के सटल टोन के साथ एक बेहतरीन कंट्रास्ट बनाता है. यह कॉम्बिनेशन आपको एक स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक देने में मदद करेगा. किसी आउटडोर इवेंट या कैजुअल आउटिंग के लिए ये परफेक्ट चॉइस है.

रेड और ब्लैक का ग्लैमरस कॉम्बिनेशन

Untitled Design 47 2
Fashion color combinations: फैशन सीक्रेट्स, कलर्स का कमाल, परफेक्ट कॉम्बिनेशन जो आपको देंगे ट्रेंडी लुक 6

रेड और ब्लैक एक ऐसा कॉम्बिनेशन है, जो कभी भी फैशन से बाहर नहीं होता. रेड की बोल्डनेस को ब्लैक का मिस्ट्री शेड कंप्लीट करता है. चाहे आप डेट नाइट के लिए तैयार हो रहे हों या किसी खास फंक्शन में जा रहे हों, रेड ड्रेस के साथ ब्लैक हाई हील्स या ब्लैक जैकेट पेयर करें. ये आपको ग्लैमरस और आकर्षक लुक देगा.

व्हाइट और पेस्टल कलर्स का प्योर कॉम्बिनेशन

अगर आप एक सॉफ्ट और एलिगेंट लुक चाहते हैं, तो व्हाइट और पेस्टल कलर्स का कॉम्बिनेशन परफेक्ट रहेगा. पेस्टल रंगों की कोमलता को व्हाइट का फ्रेशनेस और क्लीन लुक बहुत अच्छे से कॉम्प्लिमेंट करता है. समर सीज़न के लिए ये कॉम्बिनेशन बेस्ट है. किसी कॉकटेल पार्टी या ब्रंच के लिए पेस्टल ड्रेस के साथ व्हाइट एक्सेसरीज ट्राई करें, और आपका लुक बेहद ग्रेसफुल लगेगा

ब्लू और ब्राउन का कैजुअल कॉम्बिनेशन

अगर आपको कैजुअल लुक चाहिए, तो ब्लू और ब्राउन का कॉम्बिनेशन बहुत ही अच्छा लगेगा. ब्लू जींस के साथ ब्राउन शूज या जैकेट एक स्मार्ट और कैजुअल लुक देता है. ये कॉम्बिनेशन खासकर विंटर सीज़न में बेहद पॉपुलर है. आप इसे वीकेंड आउटिंग या दोस्तों के साथ कैजुअल मीटिंग के लिए पहन सकते हैं.

ग्रीन और व्हाइट का रिफ्रेशिंग कॉम्बिनेशन

ग्रीन और व्हाइट का कॉम्बिनेशन बेहद रिफ्रेशिंग लगता है, खासकर गर्मियों के मौसम में. ग्रीन की ताजगी को व्हाइट का प्योर शेड बेहतरीन तरीके से हाईलाइट करता है. किसी समर आउटफिट के लिए ग्रीन स्कर्ट या ट्राउजर्स के साथ व्हाइट टॉप या शर्ट पेयर करें. ये आपको फ्रेश और एनर्जेटिक फील कराएगा.

लैवेंडर और ग्रे का सोबर कॉम्बिनेशन

लैवेंडर और ग्रे एक बेहद सोबर और सूदिंग कॉम्बिनेशन है. ये कलर्स एक साथ पहनने पर बेहद शांति और एलिगेंस का अहसास कराते हैं. लैवेंडर टॉप या ब्लाउज के साथ ग्रे ट्राउजर्स या स्कर्ट पहनें. यह कॉम्बिनेशन आपको एक सटल और क्लासी लुक देगा, जो किसी भी प्रोफेशनल या फॉर्मल इवेंट के लिए परफेक्ट है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें