Fashion Tips: पतली लड़कियों के लिए बेस्ट बॉटम वियर, ट्राई करें और पाएं परफेक्ट लुक
Fashion Tips: क्या आप जानते हैं कि सही आउटफिट चुनने से आप अपने लुक को पूरी तरह से बदल सकती हैं? अलग-अलग बॉडी टाइप के लिए अलग तरह का आउटफिट होता है.
Fashion Tips: पतली लड़कियों के लिए आउटफिट चुनना एक बड़ी समस्या होती है.और जब पार्टी या त्यौहार में तैयार होने की बात आती है तो उन्हें लगता है कि कोई ड्रेस उन पर अच्छी नहीं लगती और वे अपने आउटफिट में बहुत पतली दिख रही हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सही आउटफिट चुनने से आप अपने लुक को पूरी तरह से बदल सकती हैं? अलग-अलग बॉडी टाइप के लिए अलग तरह का आउटफिट होता है और पतली लड़कियों के लिए यह बहुत जरूरी है कि वे अपने बॉडी टाइप के अनुसार ड्रेस चुनें जिसमें वे कॉन्फिडेंट महसूस करें और उनकी बॉडी भी सुंदर दिखे. इसलिए हम आपके लिए लाएं हैं कुछ बॉटम वियर के ऑप्शंस जो पतली लड़कियों के लिए बेस्ट होंगे.
यह भी पढ़ें- Latest Rani Haar Designs For Wedding: शादियों के सीजन में रानी हार के लेटेस्ट डिजाइन देखें
प्लाजो
स्किनी लड़कियों के लिए प्लाजो बहुत अच्छा ऑप्शन है जिसे वह कुर्ती के साथ या टॉप के साथ वियर कर सकती हैं.प्लाजो लोअर बॉडी में एक्स्ट्रा वॉल्यूम देता है जिससे आपको बैलेंस बॉडी मिलती है.
स्टिफ फैब्रिक के पैन्ट्स
स्टिफ फैब्रिक के पैन्ट्स बहुत ही कम्फर्टेबल होने के साथ ही स्टाइलिश होते हैं. यह आपको स्ट्रक्चर और बैलेंस लुक देते हैं. पतली लड़कियां इसे टॉप या शर्ट के साथ डेली वियर के लिए ट्राई कर सकती हैं.
शरारा, घरारा
अगर आप कुछ हेवी ट्रेडिशनल वियर की तलाश में हैं तो आपको शरारा और घरारा ड्रेस जरूर ट्राई करने चाहिए. यह पतली लड़कियों को यूनिक स्टाइल के साथ फुलर अपीयरेंस भी देते हैं.
फ्लेयर्ड स्कर्ट्स
पतली लड़कियों को अपने बॉडी में वॉल्यूम ऐड करने के लिए फ्लेअर्ड स्कर्ट्स जरूर ट्राई करने चाहिए. यह उन्हें एलिगेंट लुक भी देता है और कैजुअल हैंगऑउट के लिए परफेक्ट है.
धोती या ट्यूलिप पैंट
धोती और ट्यूलिप पैंट्स यूनिक स्टाइल और फुलर अपीयरेंस देने के लिए बहुत अच्छा ऑप्शन है. इसमें पतली लड़कियां बेहद ही खूबसूरत नजर आती हैं. कुर्ती हो या टॉप ये सभी के साथ परफेक्ट लुक देता है.
इनपुट- शुभ्रा लक्ष्मी
यह भी पढ़ें- Mehendi Celebration Outfits : मेहंदी फंक्शन में दिखें सबसे अलग, पहनें ये खूबसूरत और स्टाइलिश आउटफिट्स