Fashion Tips: खुद को और स्टाइलिश दिखाने के लिए जरूर अपनाएं ये टिप्स, किसी फैशन ब्लॉगर से कम नहीं लगेंगे

Fashion Tips: फैशन ब्लॉगर भी कई तरह के फैशन हैक्स सोशल मीडिया के जरिए साझा करते रहते हैं. जिसमें वह एक ही कपड़े को कई तरह से पहनने के तरीके बताते रहते हैं.

By Shashank Baranwal | December 14, 2024 8:28 PM
an image

Fashion Tips: तेजी से बदलती हुई इस दुनिया में फैशन के तरीके भी बदलते रहते हैं. अमूमन लड़कों की अपेक्षा लड़कियां फैशन को लेकर ज्यादा सक्रिय रहती हैं. वह फैशन के नए-नए तरीकों को सर्च करती रहती हैं. वहीं फैशन ब्लॉगर भी कई तरह के फैशन हैक्स सोशल मीडिया के जरिए साझा करते रहते हैं. जिसमें वह एक ही कपड़े को कई तरह से पहनने के तरीके बताते रहते हैं. इसी में कुछ ऐसे टॉप फैशन टिप्स हैं जो कि आपको बड़े काम आने वाली हैं.

Also Read: Janhvi Kapoor Tissue Saree Look For Wedding: वेडिंग सीजन में जाह्नवी कपूर की टिश्यू साड़ी से लें इंस्पिरेशन

Also Read: Tips For Gifting Flowers to Girlfriend:  गर्लफ्रेंड के लिए ले जा रहे हैं फूल? जान लें ये जरूरी बातें

पुरानी जींस से बनाए शॉर्ट्स

दुकानों पर जाकर नए शॉर्ट्स खरीदने की अपेक्षा आप पुरानी जींस से शॉर्ट्स बना सकते हैं. इसके लिए अपने मन मुताबिक जींस की लेंथ को काट लें और पैंट के धागों को एक-एक करके निकालकर उनको नई डिजाइन दे सकते हैं.

ब्लेजर ड्रेस ट्राई करें

इन दिनों ब्लेजर ड्रेस खूब ट्रेंड में है. ब्लेजर को थाई तक हाई बूट्स के साथ कैरी करें. यह बहुत ही स्टाइलिश लगता है.

ब्लाउज के फिटिंग का तरीका

सोशल मीडिया पर ब्लाउज या कोई ढीली ड्रेस को टाइट करने का तरीका खूब वायरल रहा. इसमें ढीले ढाले कपड़े को रबर बैंड, चूड़ी या कंगन की मदद से टाइट करने का तरीका बताया गया है.

ओवरसाइज शर्ट

अभी तक ओवरसाइज टीशर्ट काफी फेमस रहा है. लेकिन ओवरसाइज शर्ट भी फेमस रहा है. इसे भी लोग कैरी कर रहे हैं.

स्कार्फ से बनाएं टॉप

स्कार्फ को कई तरीके से पहना जा सकता है. लेकिन सोशल मीडिया पर स्कार्फ से टॉप बनाने का तरीका बताया गया है. जो कि लड़कियों को खूब पसंद आ रही हैं.

Exit mobile version