Fashion Tips: ट्रेंड में फिर आया हैवी नेकलेस, अपने लुक को ऐसे बनाएं रॉयल, नहीं हटेगी नजरें
Fashion Tips: इस तरह के सेट को सिर्फ साड़ी और लहंगे के साथ ही पहनने की जरूरत नहीं है, आप इसे इंडियन आउटफिट के साथ भी पेयर कर सकती हैं. इस तरह के नेकलेस आपको आर्टिफिशियल ज्वेलरी में भी मिल जाएंगे.
Fashion Tips: हर महिला की अलग-अलग पसंद होती है. किसी को हैवी चीजें पसंद होती हैं तो किसी को सिंपल चीजें. इन दिनों ज्वेलरी में भी अलग-अलग ट्रेंड देखने को मिल रहे हैं. क्योंकि ज्वेलरी ऐसी चीज है जो आपके पूरे लुक को शानदार बनाने का काम करती है. अगर आप भी शादी के लिए कुछ नया और अनोखा ट्राई करने की सोच रही हैं तो इस बार लाइट नेकलेस के अलावा हैवीवेट सेट को भी रॉयल टच दें. इस तरह के सेट को सिर्फ साड़ी और लहंगे के साथ ही पहनने की जरूरत नहीं है, आप इसे इंडियन आउटफिट के साथ भी पेयर कर सकती हैं. अगर सावधानी से रखा जाए तो ये नेकलेस सेट जल्दी खराब नहीं होते. आइए एक नजर डालते हैं नेकलेस के शानदार डिजाइन पर.
रानी का नेकलेस
देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की पत्नी और बिजनेसवुमन नीता अंबानी ज्वेलरी के मामले में कोई समझौता नहीं करती हैं. डिजाइनर साड़ियों और लहंगों के साथ-साथ उनका ज्वेलरी कलेक्शन भी कमाल का है. अपने इस लुक से उन्होंने साबित कर दिया है कि रानी नेकलेस का फैशन कभी पुराना नहीं हो सकता. उनकी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए इस पुश्तैनी रानी नेकलेस का इस्तेमाल किया जाता है. आप चाहें तो अपने लड़के की शादी में इस तरह का नेकलेस पहनकर वाहवाही लूट सकती हैं. इस तरह के नेकलेस आपको आर्टिफिशियल ज्वेलरी में भी मिल जाएंगे.
also read: Beauty Tips at Home: चेहरे पर लगाएं इन सब्जियों के फेस…
also read: Chanakya Niti: चाणक्य कहते हैं मृत्यु से पहले जरूर कर लें…
क्लासिक नेकपीस
दीपिका पादुकोण ने कान्स 2022 में अपने लुक से खूब सुर्खियां बटोरीं. उन्होंने प्रसिद्ध भारतीय डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के कलकत्ता के ट्रॉपिकल कलेक्शन से शानदार हैवी ज्वेलरी के साथ ग्रीन पैंट और प्रिंटेड शर्ट पहनी थी. रानी के इस नेकलेस और इयररिंग्स ने उन्हें बेहद आकर्षक बना दिया. यह क्लासिक नेकपीस हर तरह के आउटफिट के साथ अच्छा लगेगा.
also read: Baby Girl Name: माता सीता के नाम पर रखें अपनी रानी बिटिया का नाम
also read: Beauty Tips: चेहरे पर Vitamin E Capsule लगाने के नुकसान, इस्तेमाल से पहले करें ये काम
टेम्पल नेकलेस
इन दिनों सेलेब्स के बीच टेंपल नेकलेस भी काफी पॉपुलर हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू भी बोल्ड रेड आउटफिट में दिखीं, उन्होंने देवी लक्ष्मी की मूर्ति के साथ गोल्ड नेकलेस पहना था. आप वेस्टर्न आउटफिट को इंडो-वेस्टर्न टच देने के लिए इसी तरह के ट्रेडिशनल लुक वाले ज्वेलरी को भी क्लब कर सकती हैं.
एमरल्ड और डायमंड नेकपीस
एमरल्ड चोकर सेट ने कियारा आडवाणी के रिसेप्शन लुक को कंप्लीट कियाय. ब्लैक और ऑफ-व्हाइट ड्रेस को स्टेटमेंट एमरल्ड और डायमंड नेकपीस के साथ टीमअप किया गया था. उन्होंने अपने लुक को नेकपीस से हाईलाइट किया. अलग-अलग तरह की जूलरी का यह कलेक्शन दुल्हन के ब्राइडल लुक को और भी निखार देगा.
also read: Baby Girl names: P से रखें अपनी शहजादी का नाम, यहां देखें बेस्ट, यूनिक और अर्थ वाले नामों की लिस्ट
also read: Vastu Tips: पूजा के वक्त इस दिशा में रखें दीपक की लौ, होगी धन की बारिश
रॉयल और क्लासिक सेट
अगर आप शादी में यूनिक लुक चाहती हैं तो इस नेकलेस डिज़ाइन को ज़रूर ट्राई करें. पर्पल लहंगे के साथ इस खूबसूरत नेकपीस को पहनकर सोनम कपूर ने इसे रॉयल और क्लासिक लुक दिया. आपको इस तरह के नेकलेस मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे. आप इसे ऑनलाइन या ऑफलाइन आसानी से खरीद सकती हैं.
also read: Tips For Long Eyelashes: घने और सुंदर पलकों के लिए आजमाएं ये टिप्स, बढ़ेगी आंखों की खूबसूरती
also read: Home Remedies: कान बहने की समस्या से राहत पाने के आसान घरेलू उपाय
Trending Video