Fashion Tips: घनी और खूबसूरत पलकों के लिए बनाएं ये सीरम, जानें बनाने की विधि

Fashion Tips: जब भी हम किसी के चेहरे को देखते हैं, तो सबसे पहले हमारी नजर सामने वाले की आंखों पर जाती है. अगर आंखों की खूबसूरती की बात करें, तो सबसे पहले दिमाग में घनी पलकें आती हैं. ऐसा जरूरी नहीं है कि हर किसी की पलकें घनी हों, कुछ की पलकें कम घनी […]

By Bimla Kumari | July 10, 2024 3:15 PM

Fashion Tips: जब भी हम किसी के चेहरे को देखते हैं, तो सबसे पहले हमारी नजर सामने वाले की आंखों पर जाती है. अगर आंखों की खूबसूरती की बात करें, तो सबसे पहले दिमाग में घनी पलकें आती हैं. ऐसा जरूरी नहीं है कि हर किसी की पलकें घनी हों, कुछ की पलकें कम घनी होती हैं और ऐसे लोग अपनी आंखों को खूबसूरत और आकर्षक बनाने के लिए नकली पलकों का सहारा लेते हैं. अगर आपकी पलकें भी कम हैं, तो आज का यह लेख आपके लिए खास है.

आज इस लेख में हम आपको वैसलीन से बने सीरम की रेसिपी बताने जा रहे हैं, जो आपकी पलकों को प्राकृतिक रूप से घना करेगा और आपकी आंखों की खूबसूरती भी बढ़ाएगा, तो आइए जानते हैं कैसे बनता है यह सीरम…

वैसलीन का ऐसे करें इस्तेमाल

फटे होठों और त्वचा को ठीक करने के अलावा वैसलीन का इस्तेमाल कई और तरीकों से भी किया जा सकता है और इसके कई फायदे भी हैं. पलकों के अलावा आप इस सीरम का इस्तेमाल आईब्रो को बढ़ाने के लिए भी कर सकते हैं. ऐसी कई लड़कियां या लड़के हैं, जिनकी आईब्रो की ग्रोथ बहुत कम होती है। उनके लिए भी यह सीरम फायदेमंद हो सकता है.

Fashion tips: घनी और खूबसूरत पलकों के लिए बनाएं ये सीरम, जानें बनाने की विधि 2

also read: Lizard on Body: जानिए शरीर पर छिपकली का गिरना किस तरह…

also read: Plants to Get Rid of Mosquitoes: इन पौधों को घर में…

आवश्यक सामग्री


गर्म पानी- 2 चम्मच
लौंग- 3 बीज
मेथी के बीज- 1 चम्मच
वैसलीन- 1/2 चम्मच
विटामिन ई कैप्सूल- 1
अरंडी का तेल- 1 चम्मच
नारियल का तेल- 1 चम्मच

ऐसे बनाएं सीरम


सबसे पहले एक कटोरी में लौंग और मेथी के बीजों को गर्म पानी में भिगोकर 5 मिनट के लिए रख दें.
जब पानी पीला हो जाए तो उसमें से लौंग और मेथी के बीज अलग कर लें.
अब बची हुई सारी सामग्री पानी की कटोरी में डालकर मिला लें.
अच्छी तरह मिलाने के बाद इसे खाली मस्कारा कंटेनर में डाल दें.
इसे इस्तेमाल करने से पहले बॉक्स और उसके ब्रश को अच्छी तरह से साफ करना न भूलें.
अब आप इसे हर रात सोने से पहले इस्तेमाल कर सकते हैं.
रात को सोने से पहले इसे अपनी आंखों की पलकों और भौंहों पर अच्छी तरह से लगाएं.
इसे लगाने के बाद सुबह धोने की जरूरत नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह लेख सिर्फ आपको जागरूक करने के उद्देश्य से लिखी गई है. हमने इसे लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारी की मदद ली है. इसे उपयोग में लाने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें.

Next Article

Exit mobile version